Jind : हुल्लड़बाजी की भेंट चढ़ा सीआरएसयू का टैलेंट शो

Jind : हुल्लड़बाजी की भेंट चढ़ा सीआरएसयू का टैलेंट शो
X
  • व्यवस्था बना रहे प्राध्यापक के साथ हाथापाई पर उतरा छात्र
  • छात्रों ने हवा में उड़ाए गद्दे, पुलिस प्रबंध भी साबित हुआ बौना
  • एक हजार कैपेसिटी के हाल में घुसे ढाई हजार छात्र

Jind : सीआरएसयू में टैलेंट शो बुधवार को दूसरे दिन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ा। हूटिंग कर रहे छात्राें को स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तो छात्र उनसे उलझ गए। हालात यहां तक पहुंचे की हवा में गद्दे तक उछाले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन व्यवस्था नहीं बनी। आखिरकार कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।

सीआरएसयू में दो दिवसीय टैलेंट शो का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि हाल में अच्छी खासी भीड़ छात्राें की उमड़ पड़ी। हाल की क्षमता से ढाई गुणा छात्र पहुंच गए, जिसके साथ अव्यवस्था फैलनी शुरू हो गई। कार्यक्रमों की प्रस्तुती के साथ छात्रों ने हूटिंग शुरू कर दी। छात्रों ने हाल में बिछाए गए गद्दों काे उठा कर हवा में फेंकना शुरू कर दिया। व्यवस्था को लेकर बुलाई गई पुलिस भी बौने साबित होते देख प्राध्यापकाें ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान एक छात्र प्राध्यापक से उलझ गया। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। मामले को कंट्रोल से बाहर होता देख कार्यक्रम को बंद कर दिय, जिसके बाद हाल को भी पुलिस के सहयोग से खाली करवा लिया। काफी देर तक विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

हाल की कैपेसिटी एक हजार की, घुसे ढाई हजार छात्र

सीआरएसयू में बड़ा हाल पतंजलि आडिटोरियम है, जिसमें एक हजार की कैपसिटी है। टैलेंट शो के चलते लगभग ढाई हजार छात्र हाल में पहुंच गए। व्यवस्था बनाए रखने तथा पूर्व के अनुभव को देखते हुए हाल में कुर्सियों की बजाय छात्राें के बैठने के लिए गद्दे तथा मेट बिछाए गए थे। पुलिस को भी तैनात किया था। बाहरी लोगों को रोकने के लिए आई कार्ड भी जांचे गए। बावजूद इसके आउटसाइडर भी इधर-उधर से घुस गए। भीड़ ज्यादा होने के कारण हुल्लडबाजी भी शुरू हो गई। कहीं गद्दो को हवा में उछाला जा रहा है तो कहीं किलकारी मारी जा रही है। धक्का मुक्की का भी दौर चलता रहा। हालात कंट्रोल से बाहर होते देख कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। सीआरएसयू के प्रवक्ता डाॅ. अरूण ने बताया कि हूटिंग ज्यादा होने के कारण दूसरे दिन टैलेंट शो का रद्द करना पड़ा है। व्यवस्था में दिक्कत होने लगी थी। कार्यक्रम का रद्द करने के इलावा कोई रास्ता नहीं था।

यह भी पढ़ें - Jind : छिंदवाड़ा एक्सप्रेस अगले 2 सप्ताह तक रहेगी रद्द

Tags

Next Story