Jind : युवक पर किया जानलेवा हमला, तुड़े का कूप जलाया, खाद दवाइयां चोरी

Jind : युवक पर किया जानलेवा हमला, तुड़े का कूप जलाया, खाद दवाइयां चोरी
X
एक व्यक्ति ने दो व्यक्तियों सहित एक महिला व दो अन्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। साथ ही आरोपियों पर तुड़े के कूप में आग लगाने, खाद व दवाईयां चोरी करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Jind : गांव बुढ़ाखेड़ा के एक व्यक्ति ने दो व्यक्तियों सहित एक महिला व दो अन्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। साथ ही आरोपियों पर तुड़े के कूप में आग लगाने, खाद व दवाईयां चोरी करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी सुनील ने बताया कि सफीदों की आदर्श कॉलोनी निवासी नीटू, उसी के गांव का दलजीत उर्फ जीता, पानीपत से महिला संतोष व दरो अन्य लोगों पर रात के समय घर पर आकर जानलेवा हमला कर दिया। एक मई 2023 को दलजीत उसके घर पर 4 लोगों के साथ लाठी-डंडों के साथ आया और असला दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। दो मई को दलजीत ने उसके बाड़े में खड़े तुड़े के कूप में आग लगा दी, लगभग 60 ट्राली तुड़े को जला दिया। पांच मई को सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 24 जून को वह अपने खेत में फसल की सिंचाई करने के लिए गया था। दोषी खेत में आया और खेत में बने कमरे से 10 कट्टे डीएपी, 15 कट्टे यूरिया, 12 एचपी स्प्रे टंकी, 20 हजार रुपए की दवाईयां चोरी से उठा ले गया और जाते समय कमरे में आग लगा दी। 24 जून को पुलिस को दोबारा शिकायत दी, जिसके बाद दलजीत को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नीटू पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद नीटू बार-बार उसके परिवार को परेशान करने लगा। 25 जुलाई को उप पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, उसके बाद 10 अगस्त को आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 17 अगस्त को नीटू, दलजीत, संतोष व दो अन्य रात को करीब साढ़े 10 बजे उसके घर के सामने आए और नीटू व दलजीत बीयर की बोतलों से जालियों पर हमला करने लगे। टूटी हुई बोतल उसकी पीठ व बाजू में लगी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : डाक्टरों ने प्राइवेट बस में की प्रसूता की डिलीवरी, नहीं बचाया जा सका बच्चा

Tags

Next Story