JJJ-BJP गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला का बयान, कहा- मजबूती से चलता रहेगा गठबंधन, अपने संगठन को जोड़े कांग्रेस

हरिभूमि न्यूज. उचाना (जींद): डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हलके के एक दिवसीय दौरे के तहत विभिन्न गांवों में पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया। रविवार को खेड़ी मंसानिया, सेढा माजरा, दरोली, सुरबरा, भगवानपुरा, मंगलपुर गांव के दौरे किए। दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता में जेजेपी, बीजेपी गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रदेश में तीन साल से अधिक समय से जेजेपी, बीजेपी गठबंधन चल रहा है। हम मजबूती से साथ चल रहे है और आगे भी साथ चलेंगे। मजबूती से आगे भी ऐसे ही गठबंधन चलता रहेगा।
कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही देश जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस संगठन में तुड़ाव हो वो भारत जोड़ने की बात करें वो बहुत चिंता का विषय है। पहले उन्हें अपने संगठन को जोड़ना चाहिए फिर भारत जोड़ों की बात करनी चाहिए। सरपंचों द्वारा दो लाख से अधिक के काम ई-टेंडरिंग से होेने के सरकार के फैसले के सरपंचों द्वारा किए जा रहे विरोध पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरपंचों की मांग है कि ऑनलाइन टेंडर है वो दो लाख से बढ़ाए जाए सीएम मनोहर लाल ने और खुद उन्होंने भी कहा था कि एक महीने का समय सरकार ले रही है। ये प्रक्रिया अगर इस तरीके से सही चलेगी तो सरपंचों को भी परेशानी नहीं आएगी। इसमें अगर काम नहीं हो पाते, बजट लैप्स होने का डर रहता है तो जरूर इस पर सरकार छूट देने का विचार करके देंगी।
प्रदेश में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या बढ़कर हुई 31 लाख
परिवार पहचान पत्र को राशन कार्ड से जोड़ने के बाद जरूर काफी पीले राशन कार्ड इंकम अधिक होने पर कटे। ऐसे लोग पीला राशन कार्ड बनवाए हुए थे जिनके परिवार में सरकारी नौकरी तक लगी हुई थी। इस फैसले के बाद प्रदेश में पीले राशन कार्ड कम नहीं हुए बल्कि बढ़े है। 27 लाख परिवारों के पहले पीले राशन कार्ड थे तो अब बढ़कर 31 लाख हो चुके है। ऐसे ही आयुष्मान कार्ड एक लाख 80 हजार रुपये से कम इनकम वालों के बन रहे है। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद अगर परिवार का सदस्य बीमार हो जाता है तो उसका पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार देश के किसी भी अस्पताल में करवाया जा सकता है।
उचाना कलां में नए बाईपास से वाहन चालकों को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि एनएचआई द्वारा उचाना कलां का जो नया बाईपास प्रपोज किया है उसके बनने के बाद वाहन चालकों को फायदा होगा। रेलवे लाइन पर बड़ा फ्लाईओवर बनने से लाइनपार आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी। जहां तक गांव के विकास की बात है। अब गांव की छोटी सरकार बन चुकी है ब्लॉक समिति, जिला परिषद, सरपंच सभी चुनाव हो चुके है। अब ग्राम विकास के कार्यों में गति पहले से बढ़ाई जाएगी। मनरेगा का फंड हो चाहे पंचायत का फंड हो उससे विकास कार्य करवाए जाएंगे। काकड़ोद में ब्लॉक समिति सदस्य जोगिंदर के भतीजे, पुरानी मंडी में ओम दत्त शर्मा के पिता, घोघड़िया गांव में जोगिंद्र के छह साल के बेटे के निधन पर शोक प्रकट करने भी डिप्टी सीएम पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS