Jind : कैंटर की टक्कर से पलटी ई-रिक्शा, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

Jind : कैंटर की टक्कर से पलटी ई-रिक्शा, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
X
  • 9 माह की गर्भवती ई-रिक्शा से सास के साथ लौट रही थी घर
  • पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ दर्ज किया केस

Jind : शिवपुरी कालोनी के निकट नरवाना रोड पर तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमेंई रिक्शा पलट गई और हादसे में गर्भवती (Pregnant) महिला समेत तीन घायल हो गए। हादसे में महिला के पेट में पल रहे नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने घायल महिला के परिजनाें की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव जाखौली कैथल निवासी किताब सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सुदेश शिवपुरी कालोनी निवासी सुनील के साथ विवाहित है, जो नौ माह की गर्भवती थी। गत दिवस शाम को सुदेश का चैकअप करवाकर उसकी सास माया शहर से ई-रिक्शा में सवार होकर घर वापस लौट रही थी। कालोनी के निकट पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा पलट गई। हादसे में उसकी गर्भवती बेटी, उसकी सास तथा चालक को चोट आई। सुदेश की तबीयत खराब होते देख उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और आप्रेशन से मृत बच्चे को गर्भ से निकाला गया। वहीं, सुदेश को पीजीआई रेफर किया गया। शहर थाना पुलिस ने किताब सिंह की शिकायत पर अज्ञात फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शहर थाना के जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Violence in Nuh : तावडू में धार्मिक स्थलों पर आगजनी का प्रयास, फोर्स तैनात, क्षेत्र में मचा हड़कंप


Tags

Next Story