Jind : मां की शर्मनाक करतूत, देवर से ही करवाया दिया बेटी का रेप

Jind :  मां की शर्मनाक करतूत, देवर से ही करवाया दिया बेटी का रेप
X
शहर थाना इलाके में चाचा द्वारा भतीजी का यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीडि़ता की मां ने भी चाचा का घिनौनी हरकत में सहयोग दिया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

शहर थाना इलाके में चाचा द्वारा भतीजी का यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीडि़ता की मां ने भी चाचा का घिनौनी हरकत में सहयोग दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित चाचा तथा मां के खिलाफ यौन शोषण करने, अश्लील हरकत करने, छह पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना इलाके की एक 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा रतिया निवासी उनके पास रहता था। वर्ष 2014 से उसका चाचा उसका यौन शोषण करता आ रहा है, जिसमें उसकी मां ने भी उसके चाचा का सहयोग (help) करती रही है। जब वह चाचा की हरकत का विरोध करती तो उसकी मां उसे प्रताड़ित करती। गत 20 मार्च को भी उसके साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म किया।

जब उसने विरोध किया तो उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके चाचा तथा मां के खिलाफ यौन शोषण, अश्लील हरकत करने, छह पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। काबिलेगौर है कि पीडि़ता की मां ने भी वार्ड नम्बर छह के पार्षद के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। फिलहाल पार्षद जेल में है, जबकि पीडि़ता के खिलाफ उसकी मां ने परिजनों को नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके चलते पीडि़ता को जेल भी जाना पड़ा, हाल ही में वह जमानत पर बाहर आई हुई है।

महिला थाना प्रभारी शीला ने बताया कि युवती ने अपने चाचा तथा मां पर यौन शोषण करने तथा सहयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिस पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता के खिलाफ भी उसकी मां की शिकायत पर नशीला पदार्थ देने का मामला दर्ज है। पीडि़ता की मां की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज है और वह जेल में बंद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story