Jind : मकान में बनाय जा रहे नकली घी का भंडाफोड़, अनेक कंपनियों के मिले रैपर

Jind : मकान में बनाय जा रहे नकली घी का भंडाफोड़, अनेक कंपनियों के मिले रैपर
X
  • भारी मात्रा में इनोवा, अमूल, सांझी, अनेक कंपनियों के रेपर बरामद
  • फैक्टरी से रिफाइंड ऑयल, एसेंस व अन्य सामान मिला
  • खाद्य एवं सुरक्षा विभाग कर्मियों ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे

Jind : जाट कॉलेज के पीछे स्थित श्याम कालोनी के एक मकान में शहर थाना पुलिस ने एक मकान में चलाई जा रही नकली घी की फैक्टरी को पकड़ा। पुलिस ने नकली घी तैयार करने का मैटिरियल, रिफाइंड ऑयल जिसमें एसेंस डाल कर घी तैयार किया जाता था व अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस (Police) ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की सहायता से घी के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि जाट कॉलेज के पीछे स्थित श्याम कालोनी के एक मकान में भिवानी रोड खेम नगर निवासी हन्नी नकली घी की फैक्टरी चला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर शाम को बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में रिफाइंड ऑयल, देशी घी तैयार करने का मैटिरियल, एसेंस व अन्य उपकरण बरामद किए। इसके अलावा फैक्टरी से भारी मात्रा में इनोवा, अमूल, सांझी, अनिक कंपनियों के रेपर बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डाॅ. जोगेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया और फैक्टरी में मौजूद घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे। इसके अलावा पुलिस ने चारों घी निर्माता कंपनियों के अधिकारियों को सूचना दे दी है।

शहर थाना के जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। फिलहाल फैक्टरी में घी की मात्रा को गिना जा रहा है। फैक्टरी से भारी मात्रा में इनोवा, अमूल, सांझी, अनिक कंपनियों के रेपर बरामद किए हैं। जिनके अधिकारियों को सूचना दे दी है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें -Ambala : नकली पुलिस कर्मचारी बन होटल पहुंचा युवक, आईकार्ड मांगने पर खुली पोल



Tags

Next Story