जींद-रोहतक हाईवे पर लगाया जाम : सैंकडा़ें एकड़ खेतों में भरा बरसाती पानी, निकासी न होने पर गुस्से में किसान

जुलाना ( जींद )
गांव बराड़ खेड़ा के किसानों ने बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर किसानों ने किनाना गांव में जींद रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने। किसानों की मांग है कि बरसाती पानी की निकासी के लिए बिजली निगम द्वारा 24 घंटे तक एक माह के लिए बिजली सप्लाई दी जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
गांव बराड़ खेड़ा निवासी बारूराम, अनिल, रामकुमार, प्रवीन, रवि, राजेश आदि किसानों ने बताया कि गांव में बरसाती पानी के चलते उनकी लगातार चार फसलें खराब हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने ना तो अभी तक गिरदावरी करवाई है और ना ही मुआवजा दिया है। जिसके चलते किसानों में प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। तीन माह से 500 एकड़ फसल में अब भी जलभराव है जिसको लेकर वो विधायक से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया है किसानों को केवल आस्वासन ही हाथ लगा है। अगर बिजली 24 घंटे नही दी गई तो उनकी आने वाली गेहूं की फसल की बिजाई भी नही हो पाएगी।
किसानों पर प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ रही है। किसानों को आर्थिक संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। किसानों ने वीरवार को सुबह किनाना गांव के पास जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नही माने तो मौके पर बिजली निगम के एसडीओ को मौके पर बुलाया। एसडीओ के आस्वान के बाद किसान मान गए और जाम को खोल दिया। दो घंटे तक लगे जाम में दर्जनों वाहन और रोड़वेज की बसें फंसी रही।
बिजली निगम जुलाना के एसडीओ राजबीर श्योराण ने बताया कि बराड़ खेड़ा गांव के किसानों को आस्वासन दिया गया है कि गांव से बरसाती पानी की निकासी के लिए बिजली सप्लाई दी जाएगी। ग्रामीणों ने आश्वासन के बाद जाम को खोल दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS