Jind News : राशि वसूलने गए फाइनेंसरों ने की मारपीट, युवक ने तोड़ा दम

Jind News : राशि वसूलने गए फाइनेंसरों ने की मारपीट, युवक ने तोड़ा दम
X
मृतक के मौसेरे भाई पंकज ने बताया कि कमल का अजय फाइनेंसर के साथ रुपयों का लेन-देन था। अजय व उसके दो साथियों ने पहले कमल की मोपेड छीनी फिर उसकी छाती में मुक्के मारे।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद की हकीकत नगर में शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि फाइनेंसरों द्वारा मारपीट किए जाने के कारण मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हकीकत नगर निवासी कमल सेतिया 36 मोपेड पर कपड़े की फेरी लगाकर अपने घर के सामने पहुंचा था। उसी दौरान फाइनेंसर अजय व उसके दो साथियों ने उसके मोपेड को छीन लिया। जब वह भागकर अंदर जाने लगा तो फाइनेंसर व उसके साथियों ने उसे मुक्के मारे, जिससे कमल बेसूध होकर गिर गया। परिजनों द्वारा कमल को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मौसेरे भाई पंकज ने बताया कि कमल का अजय फाइनेंसर के साथ रुपयों का लेन-देन था। अजय व उसके दो साथियों ने पहले कमल की मोपेड छीनी फिर उसकी छाती में मुक्के मारे।

बेसूध होने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सामान्य अस्पताल पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पाएगा कि आखिर कमल की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना प्रभारी विरेंद्र ने बताया कि शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। परिजनों के ब्यान दर्ज होने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की असलीयत सामने आ पाएगी।

Tags

Next Story