Jind : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर के बाहर फायरिंग, भाभी से दुर्व्यवहार करने का आरोप

Jind : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर के बाहर फायरिंग, भाभी से दुर्व्यवहार करने का आरोप
X
  • हरियाणवी गायक केहर खरकिया समेत 50 अज्ञात लोगों समेत दहशत फैलाने का मामला दर्ज
  • पुलिस मामले में आरोपियों की कर रही तलाश

Jind : जिले के गांव ब्राह्मणवास में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर 50 से अधिक लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने और महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले में जुलाना थाना पुलिस ने एक अन्य हरियाणवी गायक केहर खरकिया और उनके करीब 50 अन्य साथियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की भाभी और जुलाना के भाजपा नेता विकास शर्मा की पत्नी निशा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शाम को कुछ व्यक्ति उनके घर के अंदर घुस गए जिनमें से तीन के हाथ में पिस्तौल थी वह दो लोगों ने हाथ में डंडे ले रखे थे। उसके बाद उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दी और उसके साथ छेड़खानी की। जब उन्होंने बताया कि मौसम यहां नहीं है तो उन्होंने कहा कि मासूम को जान से मार देंगे और उसका किस्सा खत्म कर देंगे। इस प्रकार आवाज लगाते हुए यह व्यक्ति मासूम शर्मा के ऑफिस की तरफ निकल गए। जहां पर गोली चलने की आवाज आई। जब निशा ने बाहर जाकर देखा और अपने देवर दीपक को सब कुछ बताया तो दीपक भाग कर मासूम शर्मा के ऑफिस की तरफ गया। उसने देखा कि करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां डंडे और हथियारों से लैस व्यक्तियों से भरी हुई थी। इस पर उन्होंने डायल 112 पर कॉल किया और पूरी आपबीती बताई। जब तक पुलिस मौका पर पहुंची केहर खरकिया अपने साथियों के साथ जा चुका था। जुलाना थाना पुलिस ने केहर खरकिया और उसके 50 के करीब अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यहां बता दें कि मासूम शर्मा और केहर खरकिया के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चला आ रहा है। इस विवाद में दोनों ने वीडियो के माध्यम से एक दूसरे के खिलाफ काफी कुछ कहा भी है। इस मामले में पिछले दिनों समझौता होने की बात भी सामने आई थी, लेकिन जिस प्रकार की घटना रात को हुई है उससे साफ है कि दोनों के बीच का मामला अभी सुलझा नहीं है।

यह भी पढ़ें - Gurugram : बीएमडब्ल्यू देने के नाम पर लाखों की ठगी

Tags

Next Story