Jind : खाद्य आपूर्ति विभाग व सीएम फ्लाइंग ने की दुकानों में छापामारी

Jind : खाद्य आपूर्ति विभाग व सीएम फ्लाइंग ने की दुकानों में छापामारी
X
  • मिठाई, दूध, मावा व पनीर के सैंपल भरकर दुकानदारों को थमाया नोटिस
  • जांच रिपोर्ट आने पर होगी आगामी कार्रवाई

Jind : खाद्य आपूर्ति विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने सामुहिक रूप से नगर के मिठाई व पनीर की दुकानों पर छापामारी कर वहां से मिठाई, दूध, मावा व पनीर के सैंपल भरे। इस मौके पर पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जींद डाॅ. जोगिंद्र सिंह व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता जींद के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

टीम ने नगर के मकबरा पीर के पास स्थित ज्योति पनीर भंडार व खानसर चौक के पास स्थित किसान स्विस्ट एंड डेयरी पर रेड की। दोनों ही स्थानों पर टीम ने गहनता से जांच की। जांच के दौरान टीम ने दोनों दुकानदारों से लाईसेंस मांगा लेकिन वे कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाए। टीम को ज्योति पनीर भंडार पर 200 किलो पनीर व 10 किलो नाईट डिलाईट फैट स्प्रेड मिला। इस दुकान से सैंपल लेकर दुकान के मालिक भीगन सिंह को नोटिस दिया गया। वहीं किसान स्विस्ट एंड डेयरी पर रेड के दौरान गाय व भैंस का 500 लीटर दूध, 30 किलो खोया बर्फी, 100 किलो लड्डू, 56 किलोग्राम दही, 150 किलोग्राम देसी घी पाया गया।

टीम ने वहां से सैंपलिंग करके दुकान के मालिक याद राम को नोटिस थमाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जींद डाॅ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि सफीदों में घटिया किस्म की मिठाईयों, दूध, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज यह सैंपलिंग की गई है। खाद्य पदार्थों के लिए गए सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। वहां से आई रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सफीदों में विभाग की इस प्रकार की सैंपलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई



Tags

Next Story