Jind : कनाडा भेजने के नाम पर युवती से लाखों रुपए की ठगी

Jind : कनाडा भेजने के नाम पर युवती से लाखों रुपए की ठगी
X
  • पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दंपत्ति सहित 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
  • पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश

Jind : सेक्टर 11 में युवती का कनाडा का स्टडी वीजा लगवा कर 23 लाख 66 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दंपत्ति सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

सेक्टर 11 निवासी प्रेम ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी मनजीत बीए में पढ़ती है और वह जनवरी 2022 में आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी। उसने गूगल पर विदेश भेजने वाले सेंटरों को सर्च किया। जहां पर ब्राइट स्टोन एजुकेशन इमीग्रेशन चंडीगढ़ का नाम सामने आया। जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने चंडीगढ़ कार्यालय में बुला लिया। जहां पर लवजीत सिंह नाम का व्यक्ति बताया और उसने बताया कि वह इमीग्रेशन विभाग में काम करता है और उसकी पत्नी व बेटे विदेश का वीजा लगवाने का काम करते हैं।

वह उसकी बेटी का स्टडी वीजा लगवा देंगे। उनसे प्राथमिक फीस के तौर पर डेढ़ लाख रुपए और कागजात ले लिए। थोड़े दिनों के बाद आरोपित का फोन आया कि कनाडा का स्टडी वीजा लगवा देंगे और कागजात दे दिए। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में उनसे कुल 23 लाख 66 हजार रुपए अपने खातें में ट्रांसफर करवा लिए। बाद में आरोपित ने कनाडा के फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला की रसीद, फर्जी वीजा दे दिया। जब आरोपित से संपर्क किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के अर्बन एस्टेट निवासी लवजीत सिंह, उसकी पत्नी हरदीप कौर, जसकरण उर्फ दीप, सीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें - Narnaul : चाय पीने के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपी, सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस


Tags

Next Story