Jind : नूंह की घटना के बाद एक्टिव मोड में हरियाणा की खाप पंचायतें, बनाई ये योजना...

- सर्वधर्म सम्मेलन में खापों, किसानों और विभिन्न संगठनों ने पारित किए बड़े प्रस्ताव
- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता पूरे देश में बहाल करने के लिए चलेगी मुहिम
- मेवात दंगो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
Jind : उचाना में शनिवार को सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की सभी खापों, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता, किसान संगठनों के नेता और सामाजिक संगठन मौजूद रहे। नूंह घटना की निंदा के साथ-साथ इन संगठनों ने जल्द ही मेवात का दौरा करने की योजना बनाई। साथ ही सम्मेलन में बीजेपी के खिलाफ कई प्रस्ताव पारित किए, जिसमें मुख्य तौर पर सभी धर्मों (Religions) की देश में एकता बहाली की मुहिम, भाजपा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव व दोनों संगठनों को बंद करने की मांग शामिल हैं।
उचाना तहसील परिसर में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में कंडेला खाप, माजरा खाप, मोर खाप, दाड़न खाप, चहल खाप, बिनैन खाप, थुआ तपा, उझाना खाप सहित कई खापों के सदस्य मौजूद रहे। खाप नेताओ ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली और नूंह हिंसा को लेकर बीजेपी व आरएसएस को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा और देश में सभी धर्मों की शांति बहाल की जाएगी और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें सभी धर्मों की एकता के लिए काम करेंगे। इसके अलावा 9 अगस्त को हिसार के बास गांव की अनाज मंडी में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें नूंह घटना को लेकर मंथन कर फैसला लिया जाएगा। खाप और किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा की सभी खाप मिलकर एक बड़ा सम्मेलन करेगी। हरियाणा का भाईचारा किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। वहीं एक समाज के लोगों ने कहा कि वह खापों का एहसान कभी नहीं भूलेंगे।
खाप की बैठक में यह प्रस्ताव हुए पारित
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता पूरे देश में बहाल करने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। भाजपा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। 2 संगठनों को बैन करने की मांग की गई। मेवात दंगो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की। फूट डालो, राज करो की नीति का विरोध किया।
यह भी पढ़ें - Kumari Selja बोलीं : पोर्टल-पोर्टल खेलकर किसानों को परेशान कर रही भाजपा-जजपा सरकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS