Jind : प्रेम विवाह के ताने मिलने से आहत युवक ने की आत्महत्या

Jind : प्रेम विवाह के ताने मिलने से आहत युवक ने की आत्महत्या
X
  • माता-पिता, बहन, बहनोई सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर करेगी पूछताछ

Jind : सफीदों क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम विवाह करने पर उसके परिजनों द्वारा ताने दिए जाने से आहत होकर रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सफीदों पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर मृतक युवक के माता-पिता, बहन, बहनोई समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव सिंहपुरा निवासी ज्योति ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नरेंद्र के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों सफीदों में आकर रहने लगे थे। शादी के बाद से ही उसकी सास रेखा और ससुर रमेश उसके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। सुसराल पक्ष के लोग उनकी लव मैरिज से खुश नहीं थे। उसकी ननंद के साथ ननदोई विक्रम, राजेश, डिंपल भी उन्हीं का साथ देते थे। उसने पुलिस में उनकी शिकायत की थी, जिस पर आरोपितों ने नरेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायत वापस उठवा दी थी। 20 अक्टूबर को सुसरालजनों ने उसके पति नरेंद्र के साथ तानाकशी की और 20 हजार रुपए की डिमांड की। इसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई।

24 अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे वह रोहतक चली गई और उसका पति नरेंद्र उसे बस में बैठा कर आ गया। पीछे से फिर से सुसरालजनों ने उसके पति नरेंद्र के साथ गाली-गलौज कर मानसिक परेशान किया। इससे आहत होकर उसके पति ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने ज्योति की शिकायत पर गांव सिंहपुरा निवासी रमेश, रमेश की पत्नी रेखा, नरेश, नरेश की पत्नी कविता, राजेश की पत्नी निशा, डिंपल की पत्नी मनीषा, विक्रम की पत्नी पायल, विक्रम, राजेश, डिंपल, दीप, दीप की पत्नी सिन्हा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें - Narnaul : केबीसी में भाग लेकर लौटा गहली वासी डिप्टी कमिश्नर विकास, 25 लाख के सवाल तक पहुंचा

Tags

Next Story