Jind : फाइनेंसरो की प्रताड़ना से आहत आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों ने लगाया जाम

- सड़क पर लगाया तंबू, शव रखने के लिए मंगवाया फ्रीजर
- दोनों फाइनेंसरों की गिरफ्तारी, मृतक परिजन को नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग
- एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर झांझ गेट चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर
Jind : फाइनेंसरों की मारपीट तथा धमकी से आहत होकर जैन नगर निवासी सतीश द्वारा आत्महत्या ( Suicide) किए जाने पर सोमवार को परिजनों ने रुपया चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा, डीएसपी रवि खुंडिया, शहर थाना प्रभारी डाॅ. सुनील, झांझ गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। आक्रोषित परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपित दोनों फाइनेंसरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। मृतक के परिजनों ने मांग की कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। विधायक व डीएसपी के साथ मृतक परिजन एसपी सुमित कुमार से मिले। एसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद परिजनों ने जाम खोला।
गौरतलब है कि जैन नगर निवासी सतीश कबाड़ की फेरी लगा कर अपने परिवार का गुजारा चला रहा था। दो दिन पहले वह अपनी साइकिल बेचकर फाइनेंसर की राशि देने घर से निकला था। शाम को सतीश सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बेसुध हालात में पाया गया। परिजनों द्वारा उसे पहले नागरिक अस्पताल तथा बाद में निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर रविवार दोपहर को सतीश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था। मृतक की पत्नी बीना ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति सतीश ने कुंदन सिनेमा के निकट फाइनेंस करने वाले प्रवीण रेढू तथा विकास रेढू से 15 हजार रुपये के हिसाब से ब्याज पर फाइनेंस करवाया था। बीच में किश्त टूट जाने के कारण ब्याज दस रुपये सैंकड़ा कर दिया गया। गत दिवस दोनाें फाइनेंसर उनके घर पर आए थे। दोनाें ने उसके साथ गाली गलौज की ओर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। दोनों की प्रताड़ना से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या की है। शहर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर फाइनेंसर प्रवीण रेढू तथा विकास रेढू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया था।
सोमवार को हुआ पोस्टमार्टम, रुपया चौक पर शव रख लगाया जाम
सोमवार को नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। परिजन शव को लेकर जैन नगर जाने लगे तो बीच रास्ते में रुपया चौक पर शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। बाकायदा टेंट भी लगा दिया गया और शव को रखने के लिए फ्रीजर भी मंगवा लिया गया। परिजनों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक शव को नहीं उठाएंगे। जाम लगने की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस तथा जींद भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा परिजनों के बीच पहुंचे और परिजनों को हरसंभव उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वो जाम नहीं खोलेंगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने जाम लगा रहे लोगों को कहा कि विधायक और डीएसपी आश्वासन दे रहे हैं तो उन्हें जाम खोल देना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस पर परिजन उस व्यक्ति पर भड़क गए और उसके साथ झगड़ने लगे। बात आपस में मारपीट तक आ पहुंची । बीच में शहर थाना प्रभारी डाॅ. सुनील ने बीच बचाव कर उन्हें अलग-अलग किया।
एसपी के आश्वासन पर माने परिजन
परिजनों के आक्रोश को देखते हुए विधायक व डीएसपी के साथ मृतक परिजन एसपी सुमित कुमार से मिले। यहां परिजनों ने फाइनेंसरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की और झांझ गेट चौकी इंचार्ज द्वारा मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। एसपी ने मृतक परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। जिस पर परिजन जाम खोलने को राजी हो गए। वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी द्वारा झांझ गेट चौकी इंचार्ज एसआई कृष्ण को लाइन हाजिर किया गया। लगभग ढाई घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के व्यस्तम रुपया चौक पर जाम लगने पर वाहनों को किया डायवर्ट
मृतक परिजनों द्वारा शहर के व्यस्तम रुपया चौक पर जाम लगाए जाने के चलते पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर दिया। बाकायदा बत्तक चौक के पास तथा पटियाला चौक की तरफ से नहर के पास पुलिसकर्मियों की स्पेशल डयूटी लगा कर वाहनों को डायवर्ट करवाया गया ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ की अश्लील हरकत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS