Jind : 2 हजार का नोट दिया तो खरीदना पडे़गा कम से कम 500 का सामान

- 100 या 200 का सामान खरीद थमा रहे 2 हजार का नोट
- प्रतिष्ठानाें के बाहर लगाए नोटिस, परेशान होकर उठाया कदम
Jind : लोगों के लिए दो हजार रुपये का नोट मुसीबत बन गया है। लोग दो हजार का नोट लेकर दुकानाें पर समान लेने पहुंच रहे हैं। सामान 100 या 200 रुपये का खरीद रहे हैं और नोट दो हजार का थमा रहे हैं। यही हालात (Petrol Pumps) पेट्रोल पंपों, होटलाें व अन्य स्थानाें पर बने हुए हैं। दो हजार का नोट थमाए जाने से छोटे नोटों की दिक्कत खड़ी हो जाती है। दुकानदार अब दो हजार का नोट थमाए जाने पर कम से कम 500 तथा उससे ज्यादा के सामान की खरीददारी की बाते करते हैं। पेट्रोल पंपाें ने बकायदा नोटिस चस्पा कर दिए हैं कि अगर दो हजार का नोट है तो उसे कम से कम 500 या उससे ज्यादा का डीजल या पेट्रोल खरीदना होगा। इसके पीछे मुख्य वजह छोटे नोटाें की दिक्कत खड़ा होना है। उधर, बैंक प्रंबधन का कहना है कि कोई भी व्यक्ति कितने भी नोट जमा करा सकता है, जिसमें एटीएम का ऑप्शन भी शामिल है। एक दिन में दो हजार रुपये के नोट बदलवाने की सीमा निर्धारित की गई है।
बाजार में निकला दो हजार का नोट, 12 से 15 करोड़ बैंकों में लौटा
आरबीआई द्वारा दो हजार के नोट का चलन 30 सितंबर तक निर्धारित किए जाने के बाद नोट बाजार में दिखाई देने लगा है। आरबीआई ने 2016 में दो हजार का नोट बाजार में उतारा था। जिसकी वेल्यू 6.73 लाख हजार करोड़ थी। 2018 में रिजर्व बैंक ने नोट छापना बंद कर दिया। मार्केट में केवल 3.62 लाख हजार करोड़ वेल्यू का नोट बचा था, जिसके चलते आधे से ज्यादा नोट अटक गया। इसके चलते आरबीआई ने नोट के चलन को रोकने की सीमा निर्धारित कर दी। अब नोट बाजार में दिखाई देने लगा है। हालांकि 23 मई से नोट बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। बावजूद इसके लोग दो हजार के नोट काे बाजार में लेकर पहुंच रहे हैं। अब तक बैंकाें में भी 12 से 15 करोड़ वेल्यू के नोट जमा हो चुके हैं।
पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा किया : राकेश बंसल
पुरानी सब्जी मंडी स्थित इंडियन ऑयल पंप के मालिक राकेश बंसल ने बताया कि कई ग्राहक दो हजार रुपये का नोट देकर पेट्रोल या डीजल मात्र 100 रुपये का डलवाने के लिए कहते हैं। ऐसे में खुले रुपये देना परेशानी बन जाता है। इसलिए मजबूरन पेट्रोल पंप पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। दो हजार का नोट केवल तब लिया जाएगा, जब ग्राहक 500 या इससे अधिक का पेट्रोल या डीजल डलवाएगा।
कोई भी व्यक्ति अपने खाते में कितने ही दो हजार के नोट जमा करवा सकता है : विनोद वर्मा
बैंक मैनेजर विनोद वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने खाते में कितने भी दो हजार के नोट जाम करा सकता है। एटीएम का ऑप्शन भी है। बैंक में एक दिन मे 20 हजार रुपये बदलने की सीमा निर्धारित की गई। बैंक मित्र से चार हजार रुपये बदलवाए जा सकते हैं। गाइड लाइन सभी बैंकाें को जारी कर दी गई। लोगाें को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS