Jind : सरपंच से दुर्व्यवहार मामले में जांच अधिकारी पर गिरी गाज, किया लाइन हाजिर

- मामले को लेकर साथ में एसएचओ व उपनिरीक्षक पर भी चलेगी जांच
- गांव दिल्लूवाला के सरपंच के साथ गोली गलौच करने का है मामला
Jind : गांव दिल्लूवाला के सरपंच के साथ अलेवा थाना प्रभारी ऋषिपाल तथा उप निरीक्षक बलवान सिंह द्वारा दुर्व्यवहार व गाली गलौच करने के मामले में एसपी जींद सुमित कुमार ने वीरवार को उप निरीक्षक बलवान सिंह को लाइन हाजिर करते हुए एसएचओ को भी जांच में शामिल किया। एसपी सुमित कुमार ने बताया कि दिल्लूवाला गांव के सरपंच के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जहां आईओ (उप निरीक्षक) बलवान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, वहीं मामले को लेकर एसएचओ समेत दोनों पर साथ में जांच चलेगी।
एसपी को दी शिकायत में दिल्लूवाला गांव के सरपंच अतेश व अलेवा ब्लाक सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिल्लूवाला गांव के सरपंच अतेश अपने गांव के दो सहयोगियों के साथ किसी काम से अलेवा थाना में पहुंचे थे। इस दौरान उप निरीक्षक बलवान सिंह से किसी मामले में जानकारी लेने लगे तो उप निरीक्षक तैश में आकर कुर्सी से खड़े होकर उसके गिरेबान को पकड़कर हाथापाई करने लगा और फोन छीनकर दुर्व्यवहार करते हुए हवालात में डाल दिया। मामले की जानकारी साथ आए लोगों ने परिजनों व ग्रामीणों को दी। परिजनों के आने के बाद किसी अन्य पुलिस कर्मचारी ने हवालात का दरवाजा खोल दिया और उसे बाहर निकाला। उसके बाद मामले की जानकारी ब्लाॅक सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलते की ब्लाॅक सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर अलेवा थाना में पहुंच गए और अलेवा थाना प्रभारी ऋषिपाल से मिले। इसी दौरान अलेवा थाना प्रभारी ने सरपंच एसोसिएशन का पक्ष सुनने की बजाय उल्टा धमकी देकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरवार को अलेवा थाना में तैनात उप निरीक्षक बलवान सिंह को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए अलेवा थाना के एसएचओ ऋषिपाल को भी जांच में शामिल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS