Jind : खरकभूरा के 132केवी पॉवर हाऊस की बढ़ी पॉवर

Jind : खरकभूरा के 132केवी पॉवर हाऊस की बढ़ी पॉवर
X
  • हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने 3 करोड़ 50 लाख खर्च बढ़ाई क्षमता
  • ओवर लोडिंग के कारण लगने वाले बिजली के कटों से मिलेगा छुटकारा

Jind : खरकभूरा 132केवी पॉवर हाऊस की क्षमता बढ़ाने के लिए यहां पर लगे 20-25 एमवीए ट्रांसफार्मर को दोगुना करते हुए 40-50 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। पॉवर हाऊस में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से ओवर लोड के चलते लगने वाले बिजली के कटों से छुटकारा मिलेगा। नए ट्रांसफार्मर के लगने के चलते शुक्रवार को अर्बन एरिया उचाना, सेढ़ा माजरा 33केवी बिजली घर से चलने वाली सभी बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। बिजली निगम द्वारा 3 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि इस पर खर्च की गई है।

शीलू, कृष्ण, कुलबीर, राजेंद्र ने कहा कि ओवर लोड के चलते लगने वाले बिजली के बार-बार कटों से परेशानी होती है। गर्मी के मौसम में तो बार-बार कट लगते है। कई सालों से जो खरकभूरा में 20/25 एमवीए ट्रांसफार्मर है उसकी क्षमता को दोगुना करने की मांग करते आ रहे है। यह मांग हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा पूरी कर दी गई है। यहां पर शुक्रवार को एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता को दोगुना करते हुए नया ट्रांसफार्मर रख दिया जाएगा। खरकभूरा पॉवर हाऊस में एमवीए ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ने पर सेढा माजरा पॉवर हाऊस, अर्बन एरिया उचाना 33 केवी पॉवर हाऊस के अधीन आने वाले फीडरों को फायदा होगा। एसडीओ संजीव ठकराल ने बताया कि उचाना अर्बन एरिया से चलने वाले फीडर जिनमें नागरिक अस्पताल, उचाना मंडी, जेटीएल, उचाना कलां, पालवां, करसिंधु एवं करसिंधु, बड़ौदा, उचाना कलां खेतों की सप्लाई, सेढ़ा माजरा 33 केवी में आने वाले उचाना खुर्द, सेढ़ा माजरा के ग्रामीण, खेतों की बिजली सप्लाई के अलावा दरोली खेड़ा, बाबा फुल्लूसाध गौशाला को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : मानसिक परेशानी के चलते छात्रा ने लगाया फांसी का फंदा

Tags

Next Story