Jind : करसोला के इंजीनियर का 40 घंटे बाद मिला शव

- दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान 70 फीट गहरे बोरवेल में फंसा था इंजीनियर
- एनडीआरएफ की टीम ने चलाया हुआ था रेस्कयू अभियान
Jind : गांव करसोला निवासी इंजीनियर सुरेश की जालंधर के गांव बहरामपुर में दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 70 फीट गहरे बोरवेल में फंसने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे रेस्कयू अभियान चलाया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद गांव में मातम छा गया।
मृतक के भाई सत्यवान पहलवान ने बताया कि सुरेश घर से पांच दिन पहले गया था। बहरामपुर गांव में पिलर बनाते समय हादसा हो गया। हादसा शनिवार को सांय सात बजे हुआ। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्कयू अभियान चलाया। दिल्ली के दो इंजीनियरों को बुलाया गया था जिनमें से सुरेश नीचे दब गया और पवन बाहर आ गया। जब काफी देर बाद भी सुरेश बाहर नहीं निकला तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर प्रशासन और परिजन मौके पर पहुंचे। रेस्कयू टीम ने 40 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद सुरेश को बाहर निकाला तो चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश की मृत्यु की सूचना मिलने पर करसोला गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें - Hisar : पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैद, लगाया 20 हजार जुर्माना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS