Jind : घटिया सामान देकर 4 सरपंचों से ठगे लाखों

- ग्रामीणों के लिए विशेष योजना जारी करने का दिया था झांसा
- पुलिस ने सरपंचों की शिकायत पर मामले की शुरू की जांच
Jind : खुद को ग्रेटर नोएडा की इंडोसोलर नाम की कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर दो व्यक्तियों ने सफीदों खंड के चार गांवों, आफताबगढ़, बसीनी, पाजूकलां व जयपुर के सरपंचों से 1.10 लाख रुपए की नकदी ठग ली। पुलिस ने सरपंचों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पाजूकलां के सरपंच पवन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों उसके पास ग्रेटर नोएडा की इंडोसोलर कंपनी का खुद को प्रतिनिधि बताकर राहुल राजपूत नाम के व्यक्ति ने उसे फोन किया, जिसमें उसने कहा कि उसकी कम्पनी ने ग्रामीणों के लिए विशेष योजना जारी की है जिसमें 46 हजार रुपए का सामान केवल 27600 रुपए में दिया जा रहा है। यह राशि भी तीन माह बाद खरीदार को लौटाने की योजना है लेकिन शर्त यह है कि तीन महीने में सरपंच अपने गांव में उसकी कंपनी के तीन कैम्प आयोजित कराएगा। सामान की पांच साल की गारंटी तथा 30 साल की वारंटी है। उसने बताया कि इन शर्तों के साथ उसने व बसीनी की सरपंच वनीता रानी, आफताबगढ़ के सरपंच कुलदीप सिंह तथा जयपुर गांव के सरपंच श्याम सिंह ने खरीद तय कर ली।
10 अगस्त को राहुल राजपूत व एक अन्य व्यक्ति यहां आए जो सामान देकर भुगतान लेकर तथा इसके बिल व गारंटी कार्ड देकर चले गए। बाद में सामान सेट कराने को मिस्त्री को बुलाया तो पैकिंग खोलने पर पता चला कि सामान अत्यंत घटिया व सस्ता है। राहुल राजपूत व उसके साथी से बात नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। इस ठगी का शिकार हुए सरपंचों ने सदर थाना में शिकायत दी। सफीदों थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि सरपंचों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मोबाइल नम्बरों के माध्यम से ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Police ने मारा होटलों पर छापा : काबू किए करीब एक दर्जन युवा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS