Jind: व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर की आत्महत्या, मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद

हरिभूमि न्यूज. जींद: गांव किलाजफरगढ़ में संदिग्ध हालात के चलते एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें परिवार के ही दर्जन भर लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है। जुलाना थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मान मृतक की पत्नी की शिकायत पर परिवार के 11 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव किलाफजरगढ़ निवासी जयमल ने 14 जनवरी शाम को जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे परिजनों द्वारा सीएचसी जुलाना ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर बीती रात उपचार के दौरान जयमल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसके पिता के रिटायर्ड होने पर मिले 19 लाख रुपये परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा हड़पे जाने का जिक्र किया गया है।
जुलाना थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मान मृतक की पत्नी सरोज की शिकायत पर मृतक के बड़े भाई जगबीर, बलजीत, अशोक, चाचा ससुर विजय कुमार, ताया ससुर मुकेश, भतीजे मोहित, छोटे भाई की बहु बबीता, बहन जगवंती व गांव तिगड़ाना निवासी मेमा व नरेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी महेश ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुसाइड नोट को जांच के लिए लैबोरटरी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS