Jind : सात समंदर पार पहुंची मोदी के मन की बात, सेल्फी विद डॉटर से जुड़े 42 हजार नए चेहरे

- भारत के अलावा नेपाल, इंग्लैंड, अमेरिका व कनाडा से आई सेल्फी
- एक दिन के लिए बंद की साइट तो बजने लगी फोन की घंटी
Jind : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सात समंदर पार पहुंच गई है। मन की बात के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड में सेल्फी विद डॉटर के संस्थापक सुनील जागलान के साथ बातचीत करने के बाद देश-विदेश के लोगों में सेल्फी विद डॉटर के प्रति दिलचस्पी एकदम से बढ़ गई। सुनील जागलान को साइट संभालने के लिए अलग से प्रयास करने पड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में लिंगानुपात (Sex Ratio) सुधार का क्रेडिट सुनील जागलान के सेल्फी विद डॉटर अभियान को दिया एवं स्वयं को सुनील जागलान से प्रभावित बताया। हरियाणा के जींद जिला के गांव बीबीपुर से 9 जून 2015 को सेल्फी विद डॉटर अभियान की शुरूआत करने वाले सुनील जागलान के अनुसार मन की बात के 100वें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब उनके साथ बात की तो उन्हें देश-विदेश से फोन कॉल आनी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री के साथ हुई इस बातचीत को भारत ही नहीं विदेशों में बसे लोगों ने भी सुना व देखा। इस बातचीत के बाद सेल्फी विद डॉटर अभियान काफी वायरल हुआ। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत से पहले जहां हर साल 40 हजार सेल्फी अपलोड थी, वहीं अब इसकी पिछले 15 दिनों के भीतर 42 हजार के करीब नई सेल्फी अपलोड हुई हैं। इनमें 8 हजार से अधिक सेल्फी विदेशों से आई हैं, जिसमें सबसे अधिक पड़ोसी देश नेपाल से हैं।
सुनील जागलान ने बताया कि नेपाल के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, पौलेंड, जर्मनी, भूटान और कनाडा से भी सैकड़ों सेल्फी विद डॉटर आई हैं। सेल्फी बढ़ने के कारण उन्हें अब अपनी साइट को अपग्रेड करवाना पड़ रहा है। इसके अलावा उनकी आईटी टीम लगातार काम कर रही है। साइट पर अधिक सेल्फी होने के कारण उन्होंने एक दिन के लिए अपलोडिंग बंद की, क्योंकि हर सेल्फी विद डॉटर को वेरीफाई किया जाता है तो उनके पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए। उन्होंने बताया कि 9 जून को हर साल सेल्फी विद डॉटर डे के रूप में मनाया जाता है। अबकी बार यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ऐतिहासिक हो गया है, क्योंकि बेस्ट सेल्फी विद डॉटर के लिए जो प्रतियोगिता की जा रही है, उसमें बहुत ज़्यादा कम्पीटशन हो गया है तथा सभी इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें - एसडीओ पर मंत्री बबली ने खोया आपा, क्या-क्या बोल गए ये ...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS