जींद : गांव पांडू पिंडारा में बंदरों की हो रही रहस्यमयी मौत

हरिभूमि न्यूज जींद । गांव पांडू पिंडारा में रहस्यमयी तरीके से बंदरों के बीमार होकर मौत होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी सख्या मे बंदर बीमार दिखाई दे रहे है। पिछले तीन दिन में दर्जनभर से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है। पहले बंदर बीमार दिखाई देता है और फिर अंधा हो जाता है। इसके दो-तीन दिन में बंदर की मौत हो जाती है। ग्रामीणों को भय है कि कहीं बंदरों की बीमारी इंसानों को भी अपनी चपेट में न लें ले।
गांव पांडू पिंडारा तथा पांडू पिंडारा तीर्थ पर काफी संख्या में बंदर आश्रय लिए हुए है। अब बंदरों को अचानक किसी बीमारी ने घेर लिया, जिसके चलते स्वस्थ दिखाई देने वाला बंदर दो-तीन दिन तक बीमार दिखाई देता है। फिर चलने फिरने में अक्षम होकर काफी कमजोर होने के साथ अंधा हो जाता है। इसके बाद उसकी मौत हो जाती है। शुरूआत में बंदरों की एक-दो मौतों को ग्रामीणों न गंभीरता से नहीं लिया। अब बंदरों के मरने की संख्या में इजाफा हुआ तो ग्रामीणाें का ध्यान बंदरों में फैली बीमारी की तरफ गया है। तीर्थ के अलावा रेलवे जंक्शन, बणी व गांव के अन्य स्थानों पर बंदर बीमार के साथ-साथ मृत मिल रहे हैं। अचानक बंदरों की मौताें में इजाफा होने से ग्रामीण दहशत में हैं।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि गांव तथा तीर्थ पर काफी सख्या में बंदर हैं। पिछले कुछ दिनों से बंदर अचानक बीमार होकर मर रहे हैं। अब बंदराें की मौताें में तेजी से इजाफा हुआ है। तीन दिन पहले तीर्थ पर मृत मिले चार बंदरों को दफनाया था। बंदर एकदम कमजोर हो रहे हैं ओर दो या तीन दिन में उनकी मौत हो जाती है। इसके बारे में पशु विशेषज्ञाें को अवगत करवाया है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वे मामले की जानकारी लेकर टीम को गांव में भेजेंगे। बंदर बीमार तथा मौत कैसे हो रही है, उसके बारे में जांच के बाद ही कुछकहा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS