जींद : कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से मांगी 15 लाख की चौथ

जींद : कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से मांगी 15 लाख की चौथ
X
गढ़ी थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. जींद। गांव धमतान साहिब में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को धमकी देकर 15 लाख रुपये की चौथ मांगी है। 3 दिन के अंदर राशि ने दिए जाने पर दुकानदार को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। गढ़ी थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव धमतान साहिब निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव में कपड़े की दुकान चलाता है ! गत 24 फरवरी शाम को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बिना नाम पता बताएं उसके साथ लगभग 10 मिनट तक बातचीत की, जिसके बाद उस व्यक्ति ने उससे 15 लाख रुपए की डिमांड की। साथ ही उसे चेतावनी दी गई कि अगर 3 दिन के अंदर चौथ राशि नहीं दी, तो उसे तथा उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। जिसके बाद चौथ मांगने वाले व्यक्ति ने फोन को काट दिया। गढ़ी थाना पुलिस ने दुकानदार प्रवीण की शिकायत पर धमकी देकर चौथ की डिमांड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने तथा धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमतान साहिब चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दुकानदार ने शिकायत दी थी। जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story