एक साल से सेक्टरवासी नहीं भर रहे सीवरेज व पानी का बिल, मंगलवार को काटे जाएंगे कनेक्शन

जींद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Shahari Vikas Pradhikaran) के तहत रहने वाले 104 सेक्टरवासियों अपने सीवरेज और पानी का बिल नहीं भरा है। पिछले एक साल से बिल न जमा करवाने के चलते यह राशि 30 लाख पहुंच गई है। ऐसे में अब अगर सोमवार तक इन सेक्टर वासियों ने अपने पानी व सीवरेज के बिल नहीं भरे तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिल भरवाने के लिए हुडा द्वारा नोटिस तक भेजे गए हैं लेकिन यह लोग नहीं मान रहे हैं। अब सोमवार तक यदि किसी ने बिल जमा करवा दिया तो ठीक नहीं तो मंगलवार को इन लोगों के कनेक्शन काटे जाएंगे और दोबारा जुड़वाने पिछली रकम को ब्याज सहित
शहर की अर्बन इस्टेट, डिफेंस कॉलेज समेत नए बनाए गए सेक्टर छह, सात, आठ, नौ 11 समेत सात सेक्टरों की देखरेख करता है। यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाना भी हुडा का ही कार्य है। हुडा के पास लगभग पांच हजार मकान हैं, जिनको नियमित रूप से पीने के पानी व सीवरेज का बिल जमा करवाना होता है। इन सेक्टरों के 104 मकान ऐेसे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल से पीने के पानी व सीवरेज का बिल जमा नहीं करवाया है। हुडा ने बार-बार इन लोगों से बिल जमा करवाने का आग्रह किया। इसके बाद हुडा की तरफ से इन लोगों को नोटिस जारी किए गए लेकिन आज तक इन लोगांे ने सीवरेज व पीने के पानी के बिल जमा नहीं करवाए हैं। अब इन लोगों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए हुडा की तरफ से नोटिस भेज कर सोमवार तक का समय बिल जमा करवाने के लिए दिया गया है। यदि सोमवार तक जिन लोगांे ने बिल जमा नहीं करवाए तो इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति दोबारा कनेक्शन जुड़वाने का आग्रह करेगा तो उससे पिछला बिल ब्याज समेत तथा मजूदरी का खर्च भी वहन करना पड़ेगा।
जेई अनूज ढांडा ने कहा कि सोमवार तक सीवरेज तथा पानी का बिल नहीं भरा तो मंगलवार से कनेक्शन काटे जाने का काम किया जाएगा। हुडा का 104 लोगों की तरफ 30 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। यह लोग पीने के पानी व सीवरेज का बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। इनको बाकायदा नोटिस भी जारी किए गए हैं। दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए ब्याज समेत पिछली राशि व मजदूरी का खर्च वसूल किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS