जींद : देवीलाल चौक के निकट बनाया गया अंडरब्रिज दो माह के लिए रहेगा बंद

जींद : देवीलाल चौक के निकट बनाया गया अंडरब्रिज दो माह के लिए रहेगा बंद
X
को अंडरपास की व्यवस्थाओं को लेकर डीसी डा. मनोज कुमार ने दौरा किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। दो माह तक रेलवे फाटक देवीलाल चौक खुला रहने के चलते अब व्यापारियों ने भी अपने धरने को समाप्त कर दिया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

देवीलाल चौक के निकट बनाए गए अंडरब्रिज को फिलहाल दो माह के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान अंडरब्रिज से निकलने वाली सड़क को और मजबूत बनाने के लिए इसमें सीसी की मोटी परत डाली जाएगी ताकि यातायात के आवागमन में अवरोध पैदा न हो। बाकायदा यहां यातयात के आवागमन को व्यवस्थित ढंग से चलाने को लेकर रोहतक रोड का सर्कल डिजाइन करवाया जाएगा। इसके साथ ही अंडरपास में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बुधवार को अंडरपास की व्यवस्थाओं को लेकर डीसी डा. मनोज कुमार ने दौरा किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। दो माह तक रेलवे फाटक देवीलाल चौक खुला रहने के चलते अब व्यापारियों ने भी अपने धरने को समाप्त कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि वो रास्ते की मांग को लेकर सांसद रमेश कौशिक से मिलेंगे और डीसी को भी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।

अंडरपास के वाहनों के लिए खुलते ही शुरू हो गया था विरोध

छह दिन पहले देवीलाल चौक के पास बनाए गए अंडरपास को वाहनों के ट्रायल के तौर पर खोल दिया गया था। अंडरपास के खुलते ही व्यापारी विरोध में उतर आए थे। क्योंकि देवीलाल चौंक रेलवे फाटक को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। लोगों का कहना थ कि अंडरपास की सफाई भी नहीं की गई थी। जिसके चलते यहां धूल उड़ रही थी और वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जैसे ही यह समस्या प्रशासन के संज्ञान में आई तो मंगलवार को यहां सफाई करवाने का कार्य किया गया। लोगों की मांग थी कि रेलवे फाटक से दोपहिया वाहन व पैदल आने-जाने का रास्ता छोड़ा जाए ताकि मार्केट गुलजार रहे। अंडरपास के नीचे लाइट की व्यवस्था की जाए। यहां बरसाती पानी निकासी का भी प्रबंध किया जाए।

पांच दिन में व्यापारियों को हुआ काफी नुकसान, समस्या का हो समाधान

रेलवे फाटक देवीलाल चौक के निकट पूर्ण रूप से रास्ता बंद करने के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि पांच दिन से लगातार रास्ता बंद होने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उपायुक्त ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दो महीने के लिए रास्ता खोलने के आदेश दिए हैं। जिससे व्यापारियों को कुछ राहत मिली है। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि अंडर बाईपास बनने का कोई भी विरोध नहीं है। रेलवे विभाग का यह मुख्य मार्ग है जो पूरे शहर को जोड़ता है। अंडर बाईपास से कोई पैदल मार्ग या नहीं मिला है। इससे ग्राहक दुकानदारों के पास किस रास्ते से ग्राहक पहुंचेगा और ना ही कोई पैदल महिला गुजर सकती है हांसी रोड पर नजदीक शमशान घाट तक कोई अर्थी भी नहीं ले जाई जा सकती है। यह शहर के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। अगर रेलवे विभाग ने यहां से रास्ता नहीं दिया तो कम से कम चार हजार परिवार के पेट पर लात लगेगी और कई दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। फिलहाल धरने को स्थगित किया गया है। अगर प्रशासन, रेलवे विभाग व चुने हुए प्रतिनिधि रेलवे फाटक के पास से रास्ता नहीं मिला तो आंदोलन बड़े स्तर पर हो सकता है। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि जल्द ही व्यापारियों का शिष्टमंडल रेलवे मार्ग के रास्ते को लेकर सांसद रमेश कौशिक से मिलेगा और डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजेगा और सरकार से मांग करेगा कि जींद के सड़कों के हालात जल्द से जल्द सुधारे जाएं।

दो माह के लिए खुला रहेगा रेलवे फाटक

डीसी डा. मनोज कुमार ने कहा कि अंडरब्रिज से निकलने वाली सड़क को और मजबूत बनाने के लिए इसमें सीसी की मोटी परत डाली जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंडरब्रिज वाली सड़क में नए सिरे से बिछाई जाने वाली मोटी परत में लगने वाली सामग्री पूरी तरह से उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए ताकि यहां से भारी वाहन भी आसानी से निकल सकें । यह कार्य समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द करें।

Tags

Next Story