Jind : अब नहीं रुकेंगे नागरिक अस्पताल के जैनरेटर सेट, कैमरे व लिफ्ट

- अस्पताल को मुख्यालय से मिला 32 लाख 41,693 रुपए का बजट
- बिजली उपकरणों के रखरखाव के लिए अस्पताल प्रशासन ने मांगा था बजट
Jind : जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में बजट के अभाव में पिछले काफी समय से अहम सुविधाएं बंद थी। जिनमें अस्पताल में लगी तीसरी आंख (सीसीटीवी) बंद थे। हालांकि जैनरेटर सेट व लिफ्ट जैसे-तैसे चल रहे थे। इन्हें सुचारू रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार स्वास्थ्य मुख्यालय से बजट की मांग की जा रही थी। इसके अलावा बिजली उपकरणों के रखरखाव को लेकर भी डिमांड भेजी गई थी। बजट न मिल पाने के चलते मरम्मत का कार्य भी नहीं हो पा रहा था। अब अस्पताल प्रशासन को 32 लाख 41,693 रुपए का बजट मिल गया है। हालांकि यह बजट इसी वर्ष का मिला है। मार्च के बाद अगले वर्ष का बजट मांगा जाएगा।
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में लिफ्ट लगी हुई हैं। जिसका प्रयोग मरीज ग्राऊंड फ्लौर से लेकर तीसरे फ्लौर तक आप्रेशन थियेटर तक जाने के लिए करते हैं। इसके अलावा जैनरेटर सेट तथा कैमरे भी लगे हुए हैं। इन सभी उपकरणों की वार्षिक मरम्मत के लिए एक कंपनी से अनुबंध किया हुआ है। 2023 के रखरखाव के लिए अस्पताल प्रशासन को बजट नहीं मिला था। इसके बावजूद कंपनी काम कर रही थी। दो महीने पहले कंपनी को बजट नहीं मिला था, इसलिए उसने काम करना बंद कर दिया था। अब स्वास्थ्य विभाग ने यह बजट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को भेज दिया है। अब बजट मिलने के बाद सभी उपकरणों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। अभी तक नागरिक अस्पताल की लिफ्ट व जैनरेटर सेट सही तरीके से काम कर रहे हैं, अभी तक इनमें कोई खराबी नहीं आई है लेकिन अस्पताल के सीसीटीवी बंद हो गए थे।
सीसीटीवी बंद होने से भी काफी परेशानियां आ रही थी। यदि किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी हो जाए, बाइक चोरी हो जाए या किसी मरीज का पर्स गुम हो जाए तो सीसीटीवी इसमें काफी मदद कर सकते हैं लेकिन फिलहाल कैमरे बंद होने से समस्या आ रही है। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला ने बताया कि अस्पताल को 32 लाख 41,693 रुपए का बजट मिला है। यह बजट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को भेज दिया है। अस्पताल के सीसीटीवी बंद हैं, जिन्हें जल्द ठीक करवाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी से यह पूछा गया है कि उन्होंने वार्षिक रखरखाव में क्या काम किया और उसका कितना खर्च आया। स्वास्थ्य निदेशालय से लगभग 65 लाख रुपए के बजट की बिजली उपकरणों की वार्षिक रखरखाव के लिए मांग भेजी है।
यह भी पढ़ें - नशे के खिलाफ सख्ती : खोखराकोट में पुलिस ने खंगाले तस्करों के घर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS