Jind : अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने व मेडिकल के लिए लगाना होगा पीजीआई का चक्कर

- नागरिक अस्पताल में रोहतक से आए फिजिशियन की डेपुटेशन हुई समाप्त
- जींद की फिजिशियन गई 2 माह की छुट्टी, मरीजों को होगी परेशानी
Jind : जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा नौकरियों के लिए मेडिकल करवाने वाले लोगों को वीरवार से एक बार फिर पीजीआई रोहतक या मेडिकल कॉलेज अग्रोहा का रूख करना होगा। क्योंकि जींद की एक मात्र फिजिशियन डाॅ. विनिता दो माह की छुट्टी पर हैं और उनकी जगह स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा रोहतक के नागरिक अस्पताल से भेजे गए फिजिशियन डाॅ. मनजीत की डेपुटेशन भी बुधवार को समाप्त हो गई है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है।
नागरिक अस्पताल में एकमात्र फिजिशियन डाॅ. विनिता दो महीने की लंबी छुट्टी पर हैं। ऐसे में अस्पताल में फिजिशियन नहीं होने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य निदेशालय से दो महीने के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में फिजिशियन की नियुक्ति की मांग की थी। जिस पर स्वास्थ्य निदेशालय ने रोहतक से फिजिशियन डाॅ. मनजीत को डेपुटेशन पर जींद के नागरिक अस्पताल भेज दिया था। उन्होंने यहां 15 दिन तक काम किया। जिससे लोगों को बहुत राहत मिली और मेडिकल के लिए भी रोहतक पीजीआई या फिर मेडिकल कॉलेज अग्रोहा नहीं जाना पड़ा। अब डेपुटेशन अवधि समाप्त होने से फिर से मरीजों की परेशानी बढ़ने जा रही है।
इसलिए जरूरी होता है फिजिशियन
किसी भी मरीज की ईसीजी केवल फिजिशियन ही देख सकते हैं। इसके अलावा नौकरियों के लिए मेडिकल करवाने के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र पर भी फिजिशियन के हस्ताक्षर होते हैं। वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फिजिशियन की जांच जरूरी होती है। वहीं फिजिशियन की महत्ता नागरिक अस्पताल में दिनचर्या की ओपीडी में भी बहुत होती है।
फिजिशियन की डिमांड स्वास्थ्य निदेशायल को भेजी : सीएमओ
सीएमओ डाॅ. गोपाल गोयल ने बताया कि फिजिशियन डाॅ. विनिता लंबी छुट्टी पर हैं और उनकी जगह रोहतक से फिजिशियन डाॅ. मनजीत ने यहां कार्यभार संभाला था। अब उनका भी डेपुटेशन टाइम पूरा हो गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य निदेशालय को अवगत करवा दिया है। एक बार फिर से फिजिशियन की डिमांड स्वास्थ्य निदेशायल को भेज दी गई है। प्रयास है कि नागरिक अस्पताल में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और स्वास्थ्य की पूर्ण सुविधा उपलब्ध हो।
यह भी पढ़ें - Kaithal : केयू ने परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को दिया मर्सी चांस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS