Jind : लोगों की सेहत से खिलवाड़, सुंदर ब्रांच नहर में डाला जा रहा सीवरेज का गंदा पानी

- सुंदर ब्रांच नहर से सैकड़ों गांवों के जलघरों में सप्लाई किया जा रहा पानी
- सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी
Jind : गांव गतौली के पंप हाउस पर सुंदर ब्रांच नहर में सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेन से सीवरेज का गंदा पानी डाला जा रहा है। सुंदर ब्रांच नहर से सैकड़ों गांवों के जलघरों में पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जुलाना ही नहीं, भिवानी तक सुंदर ब्रांच नहर के पानी को जलघरों में पहुंचाया जाता है। ऐसे में लोग बीमार हो सकते हैं।
गतौली गांव के पास नहर में पंप द्वारा गंदा पानी डाला जा रहा है जिसमें किनाना कालवा ड्रेन में जींद तक का पानी आता है और भिवानी जिले तक पानी जलघरों में से घरों तक जाता है। हालांकि जनस्वास्थ्य विभाग पानी को फील्टर और साफ करने के दावे तो करता है लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरित है। घरों में गंदा पानी ही सप्लाई किया जाता है जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। किनाना कालवा ड्रेन पर पानी को सुंदर ब्रांच नहर में डालने के लिए कर्मचारी तो लगाए गए हैं लेकिन इस गंदे पानी से होने वाले नुकसान की ओर कोई ध्यान नहीं है। सुंदर ब्रांच नहर में भारी मात्रा में झाग बनते हैं और आगे चले जाते हैं। लगभग दर्जनों गांवों में तो जुलाना क्षेत्र में पानी सप्लाई होता है। इसके अलावा गंदे पानी से जमीन की उर्वरता क्षमता पर भी असर पड़ रहा है।
बढ़ रहे हैं पेट ओर चर्म रोग के मरीज
जुलाना क्षेत्र में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस संबंध में डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि खराब पानी पीने से पेट रोग हो जाते हैं और पत्थरी, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं। अगर खराब पानी से नहाया जाए तो शरीर की त्वचा के रोग हो जाते हैं।
पानी को फिल्टर करके ही किया जा रहा है सप्लाई : भूपेंद्र चौधरी
जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि सीधा नहर के पानी को सप्लाई नहीं किया जाता। पानी को फील्टर कर फिटकरी से साफ करके ही विभाग द्वारा सप्लाई किया जाता है। वहीं, सिंचाई विभाग के एक्सईएन पुनित रॉय ने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसी बात है तो मौके पर कर्मचारियों को भेज कर जांच करवाई जाएगी। किनाना कालवा ड्रेन के पानी को सुंदर ब्रांच नहर में ही डाला जाता है। अगर गंदगी डाली जा रही है तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Governor Bandaru Dattatreya बोले : एनडीआरआई में हो रही बेहतर रिसर्च
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS