Jind : जींद-बरवाला रूट पर प्राइवेट बसें कर रही टाइम मिस

- टाइम मिस को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत, डीटीओ हिसार ने मांगा जवाब
- प्राइवेट बस मालिकों को 12 सितंबर तक कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश
Jind : जींद-बरवाला रूट पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा टाइम मिस करने व बीच रास्ते यात्रियों को दूसरी बस में बैठाने की शिकायत सीएम विंडो पर दी गई है। इस मामले में डीटीओ हिसार द्वारा बस संचालकों से जवाब मांगा गया है। इसमें हिसार की दो व जींद की एक बस शामिल है। डीटीओ हिसार ने प्राइवेट बस मालिकों को 12 सितंबर को कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर परमिट रद्द करने की चेतावनी दी है।
24 अगस्त को तहसील नारनौल के गांव हैबतपुर निवासी अनिल कुमार ने सीएम विंडो पर बरवाला से जींद चलने वाली बसों बारे शिकायत दी है कि इस मार्ग पर चलने वाली बस समयसारणी अनुसार संचालन नहीं करती और रास्ते में यात्रियोंं को एक बस से दूसरी बस में बदलते रहते हैं। वहीं दो बस की जगह एक बस का संचालन करते हैं। बरवाला से जींद मार्ग पर चलने वाली सभी बस मालिकों को कार्यालय में बुलाया गया था लेकिन कोई बस मालिक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ। इस दौरान अनिल कुमार ने कुछ वीडियो अधिकारियों को दिखाई, जिसमें प्राइवेट बस चालक आपस में सवारियां बदलते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बरवाला से जींद मार्ग पर चलने वाले सभी निजी परिवहन समिति के मालिकों को आदेश दिए कि वह पूर्ण रिकार्ड लेकर 12 सितंबर को कार्यालय में उपस्थित हों, नहीं तो बसों के परमिट निलंबित या रद्द कर दिए जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता रामनिवास ने कहा कि सभी प्राइवेट परिवहन समिति की बसें बीच रास्ते सवारियों की अदला बदली करके आम जनता की जान खतरे में डाल विभाग को आर्थिक हानि पहुंचा रही है। करोड़ों रुपए की लागत से बस स्टैंड जनता की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। प्राइवेट पेमेंट समितियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
उक्त मामले में वाहन निरीक्षक संजीव कौशिक ने बताया कि डाक में पता किया जाएगा कि हिसार आरटीए की ओर से इसके संंबंध में कोई पत्र आया है या नहीं। अगर कोई पत्र आया है तो उसके हिसाब से प्राइवेट बस चालक से जवाब तलब किया जाएगा। फिलहाल जींद-बरवाला रूट पर प्राइवेट बस द्वारा टाइम मिस करने व यात्रियों को दूसरी बस में बैठाने का मामला संज्ञान में नहीं है।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे लाखों
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS