चायवाले की दाढी का लुक व टी शर्ट आकर्षण का केंद्र बना, कहा जब तक राहुल गांधी की यात्रा खत्म नहीं होती तब तक नहीं कटवाएंगे

चायवाले की दाढी का लुक व टी शर्ट आकर्षण का केंद्र बना, कहा जब तक राहुल गांधी की यात्रा खत्म नहीं होती तब तक नहीं कटवाएंगे
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोडो यात्रा निकाले हुए हैं। इस बीच उनके बढ़े हुए दाढ़ी की लूक लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसी आकर्षण से प्रभावित होकर उचाना में चाय का स्टॉल लगाने वाले गांव खापड़ निवासी शीला पंडित ने निर्णय लिया है कि...

हरिभूमि न्यूज. उचाना (जींद): कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोडो यात्रा निकाले हुए हैं और इस यात्रा के दौरान उनका बड़ी दाढी का लुक व टीशर्ट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी आकर्षण से प्रभावित होकर उचाना में चाय का स्टॉल लगाने वाले गांव खापड़ निवासी शीला पंडित ने निर्णय लिया है कि जब तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी नहीं हो जाती तब तक वो न तो दाढ़ी कटवाएंगे और राहुल गांधी की तरह ही टी शर्ट पहन कर रखेंगे।

शीला पंडित ने बताया कि पेशे से वो चाय बनाने का काम करते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश व हरियाणा में राजनीतिक बदलाव का आधार बनने जा रही है। चाहे कितनी सर्दी क्यों न पड़े। इस यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हो रहे हैं और अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

इस समय देश में जो माहौल बना हुआ है राहुल गांधी की यह यात्रा बदलाव लाने का काम करेगी। राहुल गांधी बहुत ही सौम्य स्वभाव के धनी हैं तथा यात्रा के दौरान सभी से बेहद सहज स्वभाव से मिलते हैं। उनके इसी सहज भाव से प्रेरित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है कि जब तक यात्रा पूरी नहीं होती तब तक वो टीशर्ट पहनेंगे और दाढ़ी नहीं कटवाएंगे।

Tags

Next Story