जींद : CM फ्लाइंग का नमकीन फैक्टरी पर छापा, मिली भारी अनियमता, कर दी बड़ी कार्रवाई

हरिभूमि न्यूज : जींद
जींंद की नई सब्जी मंडी के निकट रूप नगर कालोनी में बुधवार को सीएम फ्लाइंग, नप, पाल्यूशन विभाग, खादय एवं सुरक्षा विभाग, खादय एवं आपूर्ति विभाग तथा फायर सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने भुजिया बनाने की फैक्टरी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्टरी संचालन में भारी अनियमता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का होना पाया गया। खादय एवं सुरक्षा विभाग ने छह प्रकार की नमकीन के 24 सैंपल भरकर लैबोरेटरी भेजे हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक पर नप ने फैक्टरी मालिक को 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं पाल्यूशन विभाग, फायर सेफ्टी विभाग ने फैक्टरी संचालक को नोटिस जारी करते हुए पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है। बाद में शहर थाना पुलिस ने भी फैक्टरी का निरीक्षण किया, शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फैक्टरी में तैयार माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी जा रही है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि रूप नगर में नियमों को ताक में रखकर भूजिया फैक्टरी चलाई जा रही है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में पॉल्यूशन अधिकारी विपिन कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. भवर सिंह, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेंद्र पन्नू और नगर परिषद जींद से मुख्य सफाई निरीक्षक मोहन भारद्वाज, फायर सेफ्टी के विकास को शामिल किया गया। छापेमारी के दौरान फैक्टरी में विभिन्न प्रकार की नमकीनों की पैकिंग की जा रही थी। मौके पर 2746 किलोग्राम तैयार नमकीन पाई गई। इसके अलावा 607 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक फैक्टरी में पाया गया।
फैक्टरी की भटिठयों में विशेष प्रकार के डीजल का प्रयोग किया जा रहा था। जिसमे 14 ड्रम व दो टंकी विशेष डीजल की मिली। जबकि 23 खाली प्रयोग हो चुके विशेष डीजल के पाए गए। फैक्टरी में मौके पर मौजूद संचालक सतबीर का बेटा राहुल दस्तावेजों को प्रस्तूत नहीं कर पाया। फैक्टरी संचालक ने न तो पाल्यूशन विभाग से और न ही फायर सेफ्टी विभाग से एनओसी ली गई थी। खादय एवं सुरक्षा विभाग ने छह अलग अलग तरह की नमकीनों के 24 सैंपल भरकर लैबोरेटरी भेज दिया। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पाए जाने पर मौके पर ही 25 हजार रुपये का जुर्माना का नोटिस थमा दिया। वहीं एनओसी न पाए जाने पर पाल्यूशन तथा फायर सेफ्टी विभाग ने फैक्टरी मालिक को नोटिस जारी कर पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है।
पाल्यूशन विभाग के विपिन कुमार ने बताया कि जो डीजल भटठियाें में प्रयोग किया जा रहा है उससे निकलने वाला धुआं खतरनाक है। जो कैमिकलयुक्त वेस्टेज सीवरेज में जाता है वह भी पर्यावरण के हिसाब से घातक है। संचालक द्वारा किसी प्रकार की विभाग से एनओसी नहीं ली गई है। जिस पर मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है। खादय एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह ने बताया कि फैक्टरी में छह प्रकार की नमकीन तैयार की गई थी। जिसके 24 सैंपल लिए गए है, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम के साथ नमकीन फैक्टरी पर छापेमारी की गई थी। फैक्टरी संचालन में भारी अनियमता पाई गई। संबंधित विभागों द्वारा अनियमता पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
फैक्टरी में रखे विशेष डीजल के ड्राम
भुजिया फैक्टरी में काम करते हुए कर्मी
मौके पर पूछताछ करते हुए टीम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS