Jind : व्यक्ति के आत्महत्या करने पर परिजनों ने काटा बवाल, जीद-पटियाला मार्ग ढाई घंटे रखा जाम

- पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मानकर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
- डीएसपी ने दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया
Jind : नरवाना मे रुपयों के लेन-देन के चलते व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी तथा जांच अधिकारी समेत 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांधी चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। इसके चलते जीद-पटियाला मार्ग लगभग ढाई घंटे बाधित रहा। हांलाकि मौके पर पहुंचे डीएसपी रवि खुंडिया ने तुरंत प्रभाव से दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मानकर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह है पूरा मामला
दडा मोहल्ला निवासी मदन लाल ने मंगलवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा सुसाइड नोट छोड़ा गया था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक द्वारा छोडे़ गए सुसाइड नोट मे नरवाना निवासी बीरभान, उसके बेटे अंकित तथा सिकंदर एमसी को जिम्मेदार ठहराया गया। मृतक के बेटे विशाल ने पुलिस को बताया कि बीरभान तथा सिकंदर ने उसके पिता मदन के चैक चोरी करके उनके खिलाफ 2022 में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। अब बार-बार 6 लाख रुपये देने के लिए दबाव बना रहे थे। गत दिवस शाम को बीरभान का लड़का उनके घर आया और धमकी देकर गया, जिससे परेशान होकर उसके पिता ने आत्महत्या की है। शहर थाना पुलिस ने विशाल की शिकायत पर बीरभान, उसके बेटे अंकित तथा सिंकदर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी को देख भड़के परिजन, शव के साथ लगाया जाम
मृतक के परिजन उस समय भड़क उठे, जब बीरभान के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई राजेश तथा एएसआई पवन पोस्टमार्टम के कागजात तैयार करने लगे। परिजनों ने कहा कि गत दिवस राजेश तथा पवन उनके घर आए थे व मृतक पर दबाव बना रहे थे। जिसको लेकर उनकी जांच अधिकारी राजेश तथा पवन के साथ कहासुनी हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को गांधी चौक पर रख कर जाम लगा दिया। लगभग तीन घंटे बाद एएसपी अर्श कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों काे शांत कर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया।
तीन घंटे बाधित रहा जीद-पटियाला मार्ग, जांच अधिकारी लाइन हाजिर
परिजनों के बिफरने की सूचना मिलने पर डीएसपी रवि खुंडिया परिजनों के पास पहुंचे ओर पूरी बात सुनी। इसके बाद उन्होंने परिजनों की मांग पर जांच अधिकारी एएसआई राजेश तथा पवन को लाइन हाजिर कर दिया। परिजन दोनों पुलिस कर्मियो के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। आखिरकार एएसपी अर्श कुमार परिजनों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने तथा जाम खोलने को राजी हुए। लगभग ढाई घंटे हाईवे जाम होने के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS