Jind : 6 जोन के शराब ठेकों का रिजर्व प्राइस 18.42 करोड़ रुपये, बिके 19 करोड़ 25 लाख में

Jind : डीआरडीए हाल में जिले के छह जोन के शराब ठेकों की नीलामी करवाई गई। छह जोन का रिजर्व प्राइस 18.42 करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन यह शराब ठेके 19 करोड़ 25 लाख रुपये में बिके। डीईटीसी शोभिनी माला ने कहा कि छह जोन के शराब ठेकों की नीलामी हुई है, बाकी शराब ठेकों (Liquor Contracts) के टेंडर भी जल्द ही खोले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन की तरफ से पहले से अवगत करवा दिया जाएगा।
आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा एडीसी डाॅ. हरिश वशिष्ठ की अध्यक्षता में करवाई गई नीलामी में छह जोन के शराब ठेकों के टेंडर खोले गए। इनमें जींद की नई अनाज मंडी के शराब ठेके का रिजर्व प्राइस 3.75 करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन यह शराब ठेका चार करोड़ 7 लाख 779 रुपये में बिका। बराह कलां और सिंध्वीखेड़ा गांव के शराब ठेके का रिजर्व प्राइस 3 करोड़ 10 लाख रुपये था लेकिन यह शराब ठेका 3.21 करोड़ रुपये में बिका। नरवाना के टोहाना रोड पर स्थित शराब ठेके का रिजर्व प्राइस 3.40 करोड़ रुपये था जो 3.51 रुपये में बिका। नरवाना की अनाज मंडी के पास का शराब ठेके का रिजर्व प्राइस दो करोड़ 95 लाख रुपये था लेकिन यह शराब ठेका 3 करोड़ 13 लाख रुपये में बिका। उचाना के घासों कलां और सफाखेड़ी का शराब ठेके का रिजर्व प्राइस दो करोड़ रुपये था लेकिन यह दो करोड़ पांच लाख रुपये में बिका। लिजवाना कलां और करसोला गांव का शराब ठेका का रिजर्व प्राइस तीन करोड़ 22 लाख रुपये रखा गया था लेकिन यह शराब ठेका तीन करोड़ 25 लाख रुपये में नीलाम हुआ।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : गांव खानक में रहस्यमयी परिस्थिति में मृत मिले 16 बकरी व 15 मेमने
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS