Jind : हिसार से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस हाइवे किनारे गड्ढों में पलटी

Jind : हिसार से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस हाइवे किनारे गड्ढों में पलटी
X
  • गांव हथो के निकट स्कूटी सवार महिला को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई रोडवेज बस
  • दर्जनभर यात्री हुए घायल, 4 को अग्रोहा मेडिकल कालेज किया रेफर
  • घायलाें में स्कूटी सवार महिला भी शामिल, पुलिस जांच में जुटी

Jind : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव हथो के निकट शनिवार को स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढों में पलट गई। हादसे में बस चालक, परिचालक समेत दर्जनभर यात्री घायल हो गए। नौ यात्रियाें को नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया, जहां से तीन बस सवार तथा स्कूटी सवार महिला की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी। सदर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार डिपो की रोडवेज बस शनिवार को हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी। बस में लगभग तीस यात्री सवार थे। जब बस गांव हथो के पास पहुंची तो अचानक स्कूटी सवार महिला आगे आ गई। चालक महिला को बचाने के फेर में नियंत्रण खो बैठा और बस गड्ढों में जाकर पलट गई। राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस चालक बीरेंद्र, परिचालक वेदपाल, कुरूक्षेत्र निवासी सुनहरी, अजय, हिसार निवासी करनैल समेत नौ यात्री घायल हो गए। वहीं स्कूटी सवार गांव सिसर निवासी मेवा देवी भी घायल हो गई। मामूली तौर पर घायल यात्रियाें को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि चालक बीरेंद्र, परिचालक वेदपाल, यात्री सुनहरी देवी तथा मेवा देवी को अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। चालक बीरेंद्र ने बताया कि बस हाइवे पर निजी स्कूल के निकट से गुजर रही थी। उसी दौरान स्कूटी सवार महिला अचानक आगे आ गई। महिला को बचाने के लिए कट मारा तो बस गड्ढाें में जाकर पलट गई। बस की स्पीड भी उस दौरान कम थी। उसके समेत दर्जन भर यात्रियों को चोटें आई हैं।

बड़ा हादसा होने से टला

चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस में तीस के लगभग सवारियां थी। चालक बीरेंद्र ने स्कूटी सवार महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बस से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। घटना का जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो वो भी मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सदर थाना नरवाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। स्कूटी सवार महिला को बचाने के फेर में हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर हासिल की कांस्टेबल की नौकरी


Tags

Next Story