25 जनवरी से चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन, जींद, रोहतक, टोहाना तक के यात्रियों को होगा लाभ

25 जनवरी से चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन, जींद, रोहतक, टोहाना तक के यात्रियों को होगा लाभ
X
आगामी 25 जनवरी से जींद, रोहतक और टोहाना के लोगों को ट्रेनों की सुविधा मिलने जा रही है। कोहरे के चलते पिछले डेढ़ माह से दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक पर बंद पड़ी तीन पैसेंजर ट्रेनें 25 जनवरी से ट्रैक पर चलते हुए नजर आएंगी।

हरिभूमि न्यूज.जींद: घनी धुंध तथा कोहरे के चलते पिछले डेढ़ माह से दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक पर बंद पड़ी तीन पैसेंजर ट्रेन 25 जनवरी से ट्रैक पर चलते हुए नजर आएंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को लाभ होगा। दिसंबर माह में जींद से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04987 व ट्रेन नंबर 04988 को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया था। इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब 25 जनवरी को फिर से इन ट्रेनों को बहाल कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि ट्रेन नंबर 04424 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह सात बजकर पांच मिनट पर जींद से चलती है जो बिशनपुरा, किनाना, जुलाना, किलाजरगढ़, लाखनमाजरा व समर गोपालपुर होते हुए सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर रोहतक पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती होते हुए सुबह साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है। ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है जो शाम तीन बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से शाम तीन बजकर 50 मिनट पर चलती है जो देर शाम साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचती है। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली से जाखल के बीच चलती है लेकिन पिछले एक माह से इस ट्रेन को जींद से जाखल के बीच ही चलाया जा रहा था। अब फिर से यह ट्रेन दिल्ली से जींद होते हुए जाखल तक चलेगी। यह ट्रेन शाम तीन बजकर 40 मिनट पर पुरानी दिल्ली से चलती है जो शाम पांच बजकर 55 मिनट पर रोहतक पहुंचती है और शाम सवा सात बजे जींद जंक्शन पर पहुंच जाती है। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद आगे बरसोला, उचाना, नरवाना, टोहाना, हिम्मतपुर होते हुए रात 9 बजकर पांच मिनट पर जाखल पहुंचने का समय है।

रेलवे की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि 25 जनवरी से दिल्ली से जींद के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की संभावना है। फिलहाल रेलवे की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार है। ट्रेन दोबारा शुरू होने के बाद यात्रियों को लाभ होगा।

Tags

Next Story