Jind : पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले को लेकर फिर किया शेडयूल में बदलाव

- अब विद्यार्थी 5 अगस्त तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
- पहले विद्यार्थी 31 जुलाई तक कर सकते थे ऑनलाइन आवेदन
- छात्रों को दाखिले के लिए अतिरिक्त मिले 5 दिन
Jind : पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल में फिर बदलाव किया। दाखिला लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी अब पांच अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। जबकि पहले जारी किए गए शेडयूल के अनुसार 31 जुलाई तक ऑनलाइन (Online) आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। अभी मेरिट लिस्ट का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 11 से 24 जुलाई तक विद्यार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन किए जाने थे। वहीं विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच 13 से 25 जुलाई तक होनी थी। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट 28 जुलाई को जारी होनी थी लेकिन अब विभाग ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का पांच दिन का अतिरिक्त समय देते हुए इसे 31 जुलाई से बढ़ा कर पांच अगस्त कर दिया गया है।
जींद के राजकीय पीजी कालेज में एमए अंग्रेजी संकाय में 40, एमके इकनोमिक्स में 40, एमए हिंदी में 40, एमकाम में 60, पीजीडीसीए में 60 सीट हैं। वहीं एमए गणित संकाय इस बार कालेज में पहली बार शुरू किया गया है, जिसमें 40 सीट निर्धारित हैं। शहर के विभिन्न आठ राजकीय व निजी कालेज में 1279 सीट निर्धारित हैं। इसमें विद्यार्थियों के आवेदनों की संख्या 'यादा है। जींद के राजकीय पीजी कालेज में विभिन्न संकायों में 290, केएम कालेज नरवाना में दो संकायों में 124, सफीदों के राजकीय कालेज में पांच संकायों में 210, हिंदू कन्या कालेज जींद में तीन संकायों में 140, इंडस डिग्री किनाना के कालेज में तीन संकायों में 180, मेटिस डिग्री कालेज सफीदों में विभिन्न संकायों में चार संकायों में 150, राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना मंडी में एक कोर्स में 50 व एसडी महाविद्यालय नरवाना में तीन कोर्स में 135 सीट हैं। जिसमें स्पोर्ट्स कोटे की दस प्रतिशत रिजर्व सीट शामिल हैं। शहर के राजकीय पीजी कालेज में विभिन्न संकायों में अब तक 769 आवेदन आए हैं, जिसमें से एमए अर्थशास्त्र में निर्धारित 40 सीट पर 85, एमए इंग्लिश में निर्धारित 40 सीट पर 143, एमए हिंदी में निर्धारित 40 सीट पर 181, एमकाम में निर्धारित 60 सीट पर 140, एमए मैथ में निर्धारित 40 सीट पर 106 और पीजीडीसीए में निर्धारित 60 सीट पर 114 आवेदन आए हैं।
पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पांच तक आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सत्यवान मलिक ने बताया कि पीजी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी अब पांच अगस्त तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि पहले यह तिथि 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने की थी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। अभी मेरिट लिस्ट को लेकर शेड्यूल नहीं आया है। जैसे ही मेरिट लिस्ट को लेकर कोई शेड्यूल जारी होगाए विद्यार्थियों को अवगत करवा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS