Jind : स्कूल चौकीदार ने प्रताड़ना से आहत होकर लगाया फांसी का फंदा

- मृतक ने छोड़ा सुसाइड नोट, लगाए प्रताड़ना के आरोप
- पुलिस ने स्कूल हैडमास्टर समेत 3 अध्यापकों पर दर्ज हुआ मामला
Jind : गांव करसिंधु राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय के चौकीदार ने बीती रात स्कूल मुखिया तथा अन्य अध्यापकाें से पेरशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट को आधार मानकर मृतक के बेटे की शिकायत पर स्कूल हैडमास्टर समेत तीन अध्यापकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव मांडी कलां निवासी ऋषिपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधु में स्वीपर कम चौकीदार के पद पर ड्यूटी करता था। उसका शव वीरवार को स्कूल के कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची ओर हालाताें का जायजा लेकर शव को फंदे से उतारकर नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तलाशी के दौरान कुछ रुपयाें के अलावा अन्य कुछ नहीं मिला। बाद में परिजनों ने दूसरे कमरे की तलाशी ली तो पुराने कपड़ों में सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि स्कूल का हैडमास्टर चुडिया राम, पीटीआई धर्मपाल, हरकेश शास्त्री दुखी करते थे। छुट्टी वाले दिन भी घर नहीं जाने देते थे। स्कूल टाइम में भी काम करवाते थे, जिससे वह परेशान हैं। उचाना थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मानकर मृतक के बेटे बलिंद्र की शिकायत पर स्कूल हैडमास्टर चुडिया राम, पीटीआई धर्मपाल, हरकेश शास्त्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रक्षाबंधन पर गया था घर, शाम को लौटा था स्कूल
मृतक के बेटे बलिंद्र ने बताया कि उसका पिता रक्षाबंधन पर सुबह घर आया था। शाम को स्कूल की रखवाली की बात कहते हुए घर से निकल गया। सुबह उन्हें फोन पर उसके पिता के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली। बलिंद्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने स्कूल हैडमास्टर व अन्य अध्यापकों की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दी है। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मृतक द्वारा छोडे़ गए सुसाइड नोट तथा मृतक के बेटे की शिकायत पर स्कूल के हैडमास्टर, पीटीआई तथा शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS