Jind : 40 जगहों पर खुद एसडीएम ने पहुंचकर खेतों में जल रहे फसल अवशेषों को बुझाया

Jind : 40 जगहों पर खुद एसडीएम ने पहुंचकर खेतों में जल रहे फसल अवशेषों को बुझाया
X
  • अलग-अलग मामलों में हो चुके अब तक 30 चालान
  • फसल अवशेष पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की सक्रियता से दिखा असर

Jind : खेतों में फसलों को जलाने को लेकर प्रशासन का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। एसडीएम गुलजार मलिक ने खुद 40 से अधिक जगहों पर खेतों में जल रहे फसल अवशेषों को बुझाया। 17 से अधिक आगजनी के मामलों में 30 से अधिक चालान हो चुके है। प्रशासन की इस सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है। फसल अवशेष जहां पहले इन दिनों खेतों में जलते नजर आते थे, उनमें कमी नजर आ रही है।

प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में निकलकर खेतों में आगजनी को लेकर जायजा ले रहे है। कई जगहों पर तो खुद एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी ने खेत में जल रहे फसल अवशेषों पर पानी डालकर आग को बुझाने के साथ-साथ किसानों के चालान भी किए। एसडीएम गुलजार मलिक ने कहा कि खेतों में फसल अवशेष जला कर हम खुद के साथ-साथ अपनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। भूमि की उर्वरा शक्ति को ऐसा करके किसान खत्म कर रहा है। एक-दूसरे के देखा देखी किसान फसल अवशेष जलाता है। किसानों को चाहिए कि वो फसल अवशेषों को न जलाए। इसको लेकर निरंतर प्रशासन सक्रिय है। सरपंच, नंबरदार, ग्राम सचिव, पटवारी, सामाजिक संगठन, गणमान्य लोग सब प्रशासन का उचाना को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना सहयोग दे रहे है। स्कूलों के विद्यार्थी भी निरंतर जागरूकता रैली निकाल रहे है। सभी मिलकर उचाना में फसल अवशेषों के जलने की होने वाली घटनाओं को पूर्ण रूप से रोकने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें - आखिरकार जागा प्रशासन : उपायुक्त ने अधिकारियों संग रोडवेज बस में जांची सड़कों की स्थिति

Tags

Next Story