रिश्तों का खून : विदेश जाने के लिए नहीं बेची जमीन तो बेटे ने बेरहमी से कर दी पिता की हत्या, 2 दिन के रिमांड पर

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव ऐंचरा खुर्द में खेत में मृत मिले व्यक्ति की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसके बेटे ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी। हत्या के पीछे मृतक द्वारा अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए जमीन बेचकर रुपये न देना रहा। हत्या से पूर्व मृतक को शराब पिलाई गई थी, हत्या की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मरा, जिस पर बेटे ने उसके गले पर कस्सी का बिंडा रखकर दबाव देकर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपित रिश्तेदारों के साथ फरार हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान हत्या में शामिल दोनों आरोपित, हत्या में प्रयोग किए गए बिंडा, बाइक तथा हत्या में अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में जानकारी जुटाएगी। वहीं, गांव ऐंचरा खुर्द की पंचायत ने एसपी से मुलाकात कर अन्य लोगों की संलिप्ता का भी संदेह जताया है।
विदेश जाने के लिए नहीं बेची जमीन तो कर दी हत्या
गांव ऐंचरा खुर्द निवासी विनोद (45) की हत्या उसके बड़े बेटे शुभम ने अपने मामा के समधी गांव भंडेरी निवासी ईश्वर तथा उसके दोस्त राकेश के साथ मिलकर की थी। आरोपित शुभम ने पासपोर्ट बनवाया हुआ है और वह विदेश जाने का इच्छुक था। शुभम अपने पिता पर आधा एकड़ जमीन बेचकर राशि का प्रबंध करने का दबाव बनाए हुए था। जब विनोद ने मना कर दिया तो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या का तानाबाना बुन लिया और 16 दिसम्बर रात को वारदात को अंजाम दे दिया।
पहले रिश्ते के मौसा ने की मारने की कोशिश, नहीं मरा तो बेटे ने मारा
हालांकि विनोद को मारने की योजना 15 दिसम्बर की थी लेकिन गांव भंडेरी निवासी आरोपित ईश्वर को कोई काम हो गया। 16 दिसम्बर को ईश्वर अपने साथी गांव के ही राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर आया। इससे पूर्व आरोपित शुभम ने अपने पिता विनोद से फोन पर संपर्क साधकर उसकी लोकेशन के बारे में जाना था। बाइक को कुछ दूरी पर खडा किया गया फिर तीनों विनोद के पास खेत में बने कमरे में पहुंचे। पहले विनोद को शराब पिलाई गई, फिर ईश्वर ने विनोद को मारने की कोशिश की लेकिन विनोद की मौत नहीं हुई। जिस पर शुभम ने कस्सी का बिंडा लेकर चारपाई पर शराब के नशे में धुत पडे अपने पिता की गले पर रखकर दबाव दे दिया और तब तक दबाए रखा जब तक विनोद की मौत नहीं हो गई। जिसके बाद तीनों फरार हो गए।
पत्नी गई हुई थी मायके, अन्य लोगों के संलिप्त होने का संदेह
घरेलू विवाद के चलते मृतक विनोद की पत्नी अपने मायका वैसरी पानीपत गई हुई थी। घर में विनोद के अलावा उसका बेटा शुभम तथा छोटा बेटा था। बताया जाता है कि आरोपित शुभम ने पहले अपने मामा से संपर्क साधा था, जिसके बाद उसने अपने मामा के समधी गांव भंडेरी निवासी ईश्वर से संपर्क साधा। मामले का खुलासा भी कॉल डिटेल के आधार पर हो पाया। क्योंकि हत्या से पूर्व अंतिम कॉल मृतक के फोन में उसके बेटे शुभम की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि बेटे ने ही अपने पिता की रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपित बेटे को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS