बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से मारपीट, जेई और लाइनमैन को बंधक बनाकर मोबाइल छीने

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से मारपीट, जेई और लाइनमैन को बंधक बनाकर मोबाइल छीने
X
उचाना थाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव दरौली खेड़ा में बिजली चोरी के सिलसिले में पहुंची बिजली निगम की टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जेई तथा लाइनमैन को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल फोन छीन लिए। उचाना थाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजली निगम के एसडीओ हनुमान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली निगम की टीम जेई सुरेश चंद्र के नेतृत्व में गांव दरौली खेड़ा में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची थी। टीम तीन मकानों की जांच कर चुकी थी। जब दूसरी जगह जांच के लिए पहुंची तो उसी दौरान शीशन, भरथू, महावीर समेत कुछ अन्य लोग वहां पर पहुंच गए और टीम के साथ हाथापाई तथा मारपीट पर उतर आए। टीम ने वीडियो बनानी चाही तो आरोपितों ने उनके मोबाइल को छीन लिया। मारपीट के दौरान टीम के कुछ सदस्य बच निकलने में कामयाब हो गए। जबकि जेई सुरेश चंद्र तथा लाइनमैन अनिल को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर बिजली निगम के एसडीओ तथा उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने दोनों कर्मचारियों को छुड़वाया।

उचाना थाना पुलिस ने एसडीओ हनुमान सिंह की शिकायत पर शीशन, भरथू, महावीर, भीरा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उचाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली निगम के एसडीओ द्वारा कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story