Jind : त्योहारी सीजन में अतिक्रमण की जद में पूरा शहर

- बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण की सारी हदें की पार
- आगजनी की कोई घटना होती है तो नहीं पहुंच पाएगी फायर ब्रिगेड
- गोहाना व सफीदों रोड पर दोनों तरफ फैला अतिक्रमण
Jind : त्योहारी सीजन शुरू होते ही शहर की सड़कें संकरी होने लगी हैं। बाजार में कोई जगह नहीं बची, जहां दुकानदारों ने अतिक्रमण न किया हो। इस अतिक्रमण से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाजार में अगर आगजनी की कोई घटना होती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी किसी भी सूरत में घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाएगी। अतिक्रमण शहर में जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं।
त्योहारी सीजन को लेकर इस समय बाजार ग्राहकों से गुलजार हैं। इस समय बाजार में अच्छी भीड़ उमड़ने लगी है। तांगा चौक, पंजाबी बाजार, गांधी गली, मेन बाजार, पालिका बाजार, बैंक रोड, कपड़ा मार्केट में लोग खरीदारी के लिए पहुंचने शुरू हो जाते हैं। गोहाना रोड, रानी तालाब, मुख्य बाजार, सफीदों रोड, एसडी स्कूल, सफीदों गेट, पटियाला चौक हर जगह अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बन रही है।
मुख्य बाजार में दुकानदारों ने किया सबसे ज्यादा अतिक्रमण
शहर के मुख्य बाजार में तो अतिक्रमण करने वालों ने हद कर दी। बाजार में दुकानदारों ने अपने सामान को डिस्पले करने के लिए एक से दो फुट तक अतिक्रमण कर लिया है। शहर थाना के सामने, टाउन हाल की तरफ, तांगा चौक की तरफ व बाजार के अंदर हर जगह अतिक्रमण फैला है। जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गोहाना व सफीदों रोड पर दोनों तरफ फैला अतिक्रमण
गोहाना रोड पर दोनों तरफ से पैदल चलने वालों के लिए इंटर लाक इंटें लगाई गई हैं। हुडा मार्केट से लेकर रानी तालाब तक गोहाना रोड पर दोनों तरफ अतिक्रमण फैला है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा जा रहा है। बर्तन के दुकानदार द्वारा बर्तनों को सड़क किनारे तक रखा जाता है। कूलर, फ्रिज और दूसरे सामान को भी सड़क किनारे तक रखा गया है। इस कारण पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती और उन्हें सड़क पर ही पैदल चलना पड़ता है। इससे हादसा होने का डर बना रहता है। यही हाल सफीदों रोड का है। सफीदों रोड को शहर का बिजनेस रोड कहा जाता है, क्योंकि यहां पर ऑटो मार्केट, ट्रैक्टर मार्केट और दूसरी कई एजेंसी हैं। इस कारण इस रोड पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा रहता है। लेकिन यहां बिल्डिंग मटीरियल की कई दुकानें हैं जिन्होंने अपनी दुकानों के सामने सड़क किनारे रेती और बजरी डाल रखी है। जिससे आमजन को परेशानी होती है।
फुटपाथ पर भी किया फडी लगाने वालों ने अतिक्रमण
इस समय शहर के हालात यह हैं कि पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ तक उपलब्ध नहीं है। रानी तालाब के निकट तो फडी लगाने वालों ने फुटपाथ पर ही अपनी छोटी-छोटी दुकानें सजा ली हैं। जिसके चलते फुटपाथ पर भी चलने लायक जगह नहीं बची है। इस कारण उन्हें सड़क पर ही चलना पड़ता है, जिससे हादसा होने का डर बना रहता है।
दुकानदार अतिक्रमण न करें : सुनील वशिष्ठ
टीम जींद सुधार के सुनील वशिष्ठ ने कहा कि त्यौहारी सीजन की शुरूआत है और ग्राहकों की भीड़ बाजार में बढ़ रही है। दुकानदार ग्राहको के साथ साथ खुद के लिए भी परेशानी पैदा कर रहे है। अगर कोई आगजनी जैसी घटना हो जाती है तो काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होने अपील की कि दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करे। नगर परिषद की चेयरपर्सन डाॅ. अनुराधा सैनी ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालाें के खिलाफ नगर परिषद जल्द कार्रवाई करेगी। उन्हाेंने दुकानदाराें से अपील की कि वे दुकानाें से बाहर सड़क के साथ अपना सामान न रखें।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिष्ठान भंडार पर मारा छापा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS