Jind : अपने बुने जाल में फंस गया हत्यारोपी, खुद की हत्या का रचा था झूठा षड़यंत्र

Jind : अपने बुने जाल में फंस गया हत्यारोपी, खुद की हत्या का रचा था झूठा षड़यंत्र
X
  • किसी ओर के शव को खुर्दबुर्द करने के लिए सड़क पर फेंका
  • कर्ज से मुक्ति पाने तथा बीमा क्लेम के लिए दूसरे व्यक्ति की कर दी हत्या
  • हत्या के बाद मृतक को पहनाए खुद के कपडे़, जूती तथा गाड़ी शव के निकट छोड़ी
  • खुद को मृत दिखा कर कर्जे से मुक्ति तथा बीमा क्लेम चाहता था आरोपित

Jind : गांव शामदाें के निकट जींद-कैथल मार्ग पर हत्या कर डाले गए गांव खेड़ी निवासी दलबीर मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपित ने खुद को मृत दिखाने के लिए दूसरे व्यक्ति की जान ले ली। अलेवा थाना पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए बुलेरो के मालिक गांव कमालपुर कैथल (Kaithal) निवासी जोगिया को काबू किया। आरोपित ने कंबाइन, ट्रैक्टर, बुलरो गाड़ी के लाखो रुपये के फाइनेंस को माफ करवाने तथा खुद का बीमा क्लेम करने लिए दलबीर की हत्या की थी। हत्या के बाद मृतक को अपने कपडे़ पहना दिए और घटना स्थल पर अपनी जूती तथा बुलेरो गाड़ी को छोड़ दिया, ताकि पुलिस जोगिया को मृत समझे।

गांव शामदों के निकट जींद-कैथल मार्ग पर मृत मिले गांव खेड़ी निवासी दलबीर की हत्या गांव कमालपुर निवासी जोगिया ने की थी। जोगिया ने अपनी कंबाइन, ट्रैक्टर तथा बुलरो गाड़ी पर फाइनेंस करवाया हुआ था। लगभग 60 लाख रुपये का कर्ज भी था। खुद ने बीमा भी करवाया हुआ था। फाइनेंस को माफ करवाने, कर्जे से मुक्ति पाने तथा बीमा क्लेम करने के लिए जोगिया को खुद को मृत दिखाने योजना बनाई। गांव खेड़ी निवासी दलबीर आसान शिकार मिला तो उसकी हत्या कर दी। फिर खुद के कपड़े पहना कर शव को गांव शामदांे के निकट जींद-कैथल मार्ग पर डाल दिया ताकि कोई वाहन दलबीर के शव को कुचल दे और मृतक की शिनाख्त जोगिया के रूप में हो।

शिकार के रूप में मिला मंदबुद्धि दलबीर, भट्ठे पर की हत्या

आरोपित जोगिया कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वारदात से चार दिन पहले बुलेरो गाड़ी लेकर ऐसे व्यक्ति की तलाश में निकला था, जिसकी कद काठी उस जैसी हो। 28 जून को जब जोगिया ढाठरथ नहर पर था तो उसे मंदबुद्धि दलबीर मिल गया। दलबीर ने गांव मांडी के लिए गाड़ी में लिफ्ट ले ली। अंधेरा होने पर जोगिया उसे गांव गांव खटकड़ तथा कहसून के बीच रद्द पड़े ईंट भट्ठे पर ले गया। जहां ईंट मार कर दलबीर की हत्या कर दी। फिर मृतक दलबीर को अपने कपडे़ पहनाए और तिरपाल में शव को लपेट गाड़ी से गांव शामदों के निकट जींद-कैथल मार्ग पर डाल दिया। वहीं अपनी गाड़ी तथा जुती को छोड़ दिया।

खुद के बुने जाल में फंस गया हत्यारोपित, उगला हत्या का राज

आरोपित जोगिया अपने बुने जाल में खुद ही उलझ गया। जिस व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क पर डाला, उसको किसी वाहन ने नहीं कुचला। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं बुलरो गाड़ी मिली। गाड़ी के आधार पर जोगिया परिवार को शिनाख्त के लिए बुलाया तो परिजनो ने मृतक को जोगिया होने से मना कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो उसकी शिनाख्त गांव खेड़ी निवासी दलबीर के रूप में हुई। परिजनाें ने कपडे़ बदले होने की बात कही। साथ ही मौत पर संदेह जताते हुए हत्या बताया। पुलिस ने गाड़ी मालिक जोगिया को ढूंढ निकाला। पुलिस पूछताछ मे हत्या के रहस्य को उगल दिया।

यह भी पढ़ें - Jhajjar में बड़ा हादसा : कैंटर ने मारी स्कॉर्पियों को टक्कर, 3 युवकों की मौत

Tags

Next Story