Jind : स्कूल का अपना नहीं भवन, मकान में चलाया जा रहा था मिडिल स्कूल

Jind : स्कूल का अपना नहीं भवन, मकान में चलाया जा रहा था मिडिल स्कूल
X
  • स्कूल में नहीं मिला खेल ग्राउंड, हाईजीनिक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका स्कूल संचालक
  • 7 कमरों के मकान में चलाया जा रहा मिडिल स्कूल

Jind : सीएम फ्लाइंग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने सफीदाें के राहडा मोहल्ले में निजी मिडिल स्कूल पर छापेमारी की। स्कूल का अपना कोई भवन नहीं मिला। जिस स्थान पर स्कूल चल रहा था, उसकी मालकियत भी संचालक के पास नहीं थी। ना ही स्थाई तथा अस्थाई मान्यता पाई गई। स्कूल में खेल ग्राउंड भी नहीं मिला। छापामार टीम ने स्कूल की रिपोर्ट बनाकर विभाग के आला अधिकारियाें को भेज दी। आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि सफीदों के राहडा मोहल्ले में विकास मिडिल स्कूल चल रहा है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया, जिसमें शिक्षा विभाग के बीआरसी राजपाल को शामिल किया गया। दोपहर को संयुक्त टीम ने स्कूल में दस्तक दी। स्कूल का कोई बोर्ड नहीं लगा था। उसकी जगह सैनी भवन लिखा गया था। स्कूल के रिकार्ड में छात्राें की संख्या 123 पाई गई। जबकि स्कूल में 85 छात्र हाजिर थे। आठवीं तक के स्कूल को सात कमराें में चलाया जा रहा था। नर्सरी तथा यूकेजी एक ही हाल में चल रही थी। आठ अध्यापकाें का स्टाफ स्कूल में मिला। स्कूल में काेई खेल का मैदान नहीं था। स्कूल की मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर संचालक ने 2001 की अस्थायी मान्यता के दस्तावेज प्रस्तुत किए। स्कूल संचालक के पास हाईजीनिक दस्तावेज भी नहीं थे।

चालू वित्त वर्ष के लिए स्थाई तथा अस्थाई मान्यता के लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर छापामार टीम ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूल की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दी है। आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र ने बताया कि स्कूल संचालक के पास कोई स्थायी या अस्थायी मान्यता तथा हाइजिनिक दस्तावेज नहीं थे। ना ही स्कूल में खेल ग्राउंड पाया गया है। स्कूल संचालन के नियम फॉलो न करने पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियाें को भेज दी गई है। आगामी कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Narnaul : अवैध हथियार रखने के 2 शौकीन चढ़े पुलिस के हत्थे, अब जेल में कटेगी काली रात


Tags

Next Story