Jind : किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, पीड़िता के परिजनों ने विरोध किया तो कर दी उन्हीं की धुनाई

हरिभूमि न्यूज. जींद
जींद के एक पोल्ट्री फार्म में यौन शोषण (Sexual Exploitation) का शिकार हुई नेपाली मूल की किशोरी द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद महिला थाना पुलिस में दो लोगों के खिलाफ यौन शोषण करने, छह पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की है। घटना स्थल पुलिस जिला हांसी होने के कारण वहां पर मामले को भेज दिया गया है।
व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जिले के एक गांव में पोल्ट्री फार्म में कार्य करता था और परिवार समेत वहीं पर रहता था। इसी बीच पोल्ट्री फार्म में कार्यरत गांव का ही अनिल ने उसकी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी के साथ संबंध बना लिए। जिसके चलते उसकी बेटी गर्भवती (Pregnant) हो गई। जब उसे घटना के बारे में पता चला तो उसने विरोध जताया, जिस पर अनिल तथा महाबीर ने उनके साथ मारपीट की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
जब उसने बेटी से पूछताछ की तो बताया गया कि पिछले सवा दो साल से अनिल उसका यौन शोषण करता आ रहा था। 25 मई को वह गांव के पोल्ट्री फार्म को छोड़कर परिवार समेत जींद आ गया। गत पांच जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी ने पीजीआई रोहतक में बच्चे को जन्म दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता के पिता की शिकायत पर अनिल तथा महाबीर के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट करने, छह पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर हांसी पुलिस को भेजी है।
महिला थाना पुलिस शीला ने बताया कि पीडि़ता पोल्ट्री फार्म में परिवार समेत रहती थी। वहीं पर उसका यौन शोषण हुआ, कुछ दिन पहले पीडि़ता ने बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हांसी पुलिस को भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS