Jind : डेंगू पाजिटिव मिलने से मचा हडकंप, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने किया दौरा

- वर्ष 2023 में अब तक केवल छह मामले आए हैं डेंगू के सामने
- स्वास्थ्य विभाग की टीमें चला रही हैं जागरूकता अभियान
Jind : स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुखार से पीड़ित लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बाकायदा घर-घर जाकर लोगों को डेंगू (Dengue), मलेरिया व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए पोस्टर आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। बावजूद इसके नरवाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोग डेंगू से पीड़ित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। विभाग ने बीमार मिले लोगों के आसपास के घरों की मैपिंग और स्लाइडिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
नरवाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोग मिले डेंगू पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट के अनुसार नरवाना क्षेत्र के 40 वर्षीय व्यक्ति, 25-25 वर्षीय दो युवक, एक 20 वर्षीय युवक तथा एक 35 वर्षीय महिला शामिल है। सभी लोग बुखार से पीड़ित थे। जांच के बाद सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जींद जिले में वर्ष 2023 में 6 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें दे रही हैं घर-घर दस्तक
मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले ही फील्ड में उतर चुकी हैं। जींद शहर में स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के नेतृत्व में टीमें लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कर रही हैं। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के अनुसार टीमों द्वारा हर रोज कालोनियों में सर्वे किया जा रहा है। लोगों के घरों में रखे कूलर व पानी के अन्य स्त्रोतों की जांच की जाती है। यदि कहीं पर डेंगू का लारवा मिलता है तो उसको स्वास्थ्य कर्मी अपनी देखरेख में नष्ट करवाते हैं। शुक्रवार को भी विभिन्न कालोनियों में नुक्कड़ बैठक कर लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के तरीकों से अवगत करवाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मलेरिया व डेंगू से बवाच के अलावा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के प्रचार-प्रसार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया ताकि राज्य को कोरोना महामारी के साथ-साथ मलेरिया मुक्त बनाने मे मदद मिल सके।
अक्टूबर और नवंबर माह होता है डेंगू को लेकर अनुकूल
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार डेंगू के मामलों की अगर बात की जाए तो अक्टूबर और नवंबर महीने में 'यादा सक्रिया होता है। उस समय मौसम परिवर्तन के चलते यह मौसम डेंगू के मच्छरों के अनुकूल होता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले ही जागरूकता अभियान चलाती हैं ताकि डेंगू के डंक को समय रहते खत्म किया जा सके।
एक ही परिवार के पांच लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली
डिप्टी सिविल सर्जन (मलेरिया) डाॅ. बिजेंद्र ढांडा ने बताया कि नरवाना में एक ही परिवार के पांच लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। जैसे ही रिपोर्ट सामने आई तो लोगों के घरों के आसपास स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीमें सर्वे में लग गई। बाकायदा फोगिंग करवाई जाएगी। इसके अलावा रक्त के सैंपल लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - प्रमोद भार्गव का लेख : यूसीसी से खत्म होगा भेदभाव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS