केबल चोर गिरोह का आतंक, किसानों की उड़ाई नींद, किसानों के खेतों से कीमती बिजली केबल चोरी

हरिभूमि न्यूज. जींद: अलेवा थाना इलाके में खेतों से कीमती केबल व अन्य उपकरण चोर गिरोह ने कड़ाके की ठंड में किसानों के पसीने छुड़ाए हुए हंै। पिछली चोरी की गुत्थी सुलझती नही कि गिरोह फिर से वारदातो को अंजाम दे देता है। किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि वे रात को कड़ाके की सर्दी में आराम से घर सोएं या फिर रात खेतों में पहरेदारी करें। बीती रात चोरों ने गांव अलेवा, पेगा, शामदो 16 किसानों के खेतों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये कीमत की केबलों को चोरी कर लिया। हालांकि पुलिस किसानों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
खेतों में पहुचे तो तीन गांव के किसानोंके उड़े होश
गांव पेगां का किसान रणबीर खेत में पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। कमरे से स्टार्टर के साथ-साथ कीमती केबल गायब थी। इसी प्रकार पड़ोसी किसान जोरा, कृष्ण, रामस्वरूप, रामकुमार, सुनील, गांव अलेवा निवासी कृष्ण, जसवंत, शमशेर, रणबीर, गांव शामदाने निवासी विजेंद्र, सतीश, दीपक, कोल, भगवान, सुरेंद्र, धर्मपाल के खेतों से 80 से 250 फूट कीमती केबलों को चोरी कर लिया।
सौ से ज्यादा किसानों के खेतों से हो चुकी चोरी
ठंड के साथ खेतों से केबल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया था। कभी किसी इलाके में तो कभी दूसरे किसी इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे देता है। लगभग दस दिन पहले गिरोह ने अलेवा थाना इलाके के गांव कुचराना कलां तथा खुर्द में दर्जनभर से 'यादा किसानों के खेतों से कीमती केबलों का चोरी कर लिया था। इसी प्रकार जिले में सौ से 'यादा किसानों को अब तक गिरोह निशाना बना चुका है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि किसानांे की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS