Jind : पड़ोसियों से परेशान बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ

Jind : पड़ोसियों से परेशान बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ
X
  • पड़ोसियों ने रास्ते में डाले हुए हैं मिट्टी के रोडे, खड़ा रखते हैं ट्रैक्टर
  • पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला

Jind : विकास नगर में पड़ोसियों से तंग आकर बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

विकास नगर निवासी रणधीर ने गत दिवस संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान रणधीर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। मृतक के बेटे सोमवीर ने बताया कि उनके पड़ोसी ओमप्रकाश ने उनके घर के रास्ते में मिट्टी रोड डालकर तथा ट्रैक्टर को गली में खड़ा कर रास्ता बंद किया हुआ था, जिसको लेकर उसके पिता रणधीर की पड़ोसी ओमप्रकाश परिवार से कहा सुनी हो गई। ओमप्रकाश परिवार उन्हें पिछले चार वर्षो से परेशान करता आ रहा है, जिसके कारण उसके पिता रणधीर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तो ओमप्रकाश परिवार ने तब भी रास्ता रोक लिया। शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे सोमवीर की शिकायत पर ओम प्रकाश, अजय उसके छोटे लड़के तथा पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Pit Bull का कहर : सास-बहू को किया घायल, लोगों में बना दहशत का माहौल

Tags

Next Story