जींद के लिए खुशखबरी : देवीलाल चौक के पास बनाए अंडरपास को ट्रायल के लिए खोला

जींद। देवीलाल चौक के पास बनाए गए अंडरपास को वाहनों के ट्रायल के तौर पर खोल दिया गया है। फिलहाल चौक के पास की रेलवे फाटक को बंद किया गया है। हालांकि अभी तक अंडरपास की सफाई भी नहीं की गई थी जिसके चलते यहां धूल उड़ रही है और वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है। इसके अलावा यह अंडरपास यू आकार का है तो हर समय मोड़ पर हादसे होने का डर भी बना रहा है। पहले ही दिन यहां बाइक और एक दूसरे वाहन के साथ टक्कर हो गई। अंडरपास के नीचे लाइट की भी कोई व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है तो वहीं रानी तालाब की तरफ से काठ मंडी के आगे से अंडरपास में एंट्री करते हैं तो वहां जो मोड़ बना है वहां पर भी जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
वर्ष 2019 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में देवीलाल चौक के पास फाटक के साइड में यू आकार के अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कोरोना व अन्य कई तरह की परेशानियां बीच में आई। जिसके चलते अंडरपास निर्माण कार्य लेट होता रहा। वर्ष 2022 में जाकर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस पर लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। रेलवे अंडरपास यू आकार का बनाया गया है। इसकी लंबाई 320 मीटर है जबकि चौड़ाई 10.67 मीटर है। अंडरपास की हाइट 4.88 मीटर की है।
आसपास के दुकानदारों का कहना है कि अंडरपास बनकर तैयार हो गया और इसे वाहनों के लिए खोल भी दिया गया है लेकिन इसके अंदर बहुत ज्यादा मात्रा में रेत और चूना अभी भी पड़ा हुआ है। जैसे ही कोई वाहन गुजरता है तो बहुत धूल उठती है। बिना सफाई करवाए ही अंडरपास को खोल दियाग या है। जिससे आमजन व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसलिए अंडरपास की पूरी तरह से सफाई करवाई जाए और अंडरपास के नीचे लाइटें लगवाई जाएं। बरसाती पानी निकासी के बेहतर इंतजाम किए जाएं।
अंडरपास में एंट्री के दौरान पेड़ और छोटी दीवार को निकाल मिलाया जाए अंडरपास से
काठ मंडी की तरफ से अंडरपास में एंट्री के दौरान एक पेड़ और छोटी दीवार को निकाल इसे अंडरपास की तरफ मिला दिया जाए तो वाहन सीधे अंडरपास में एंट्री कर सकते हैं। इससे जाम की समस्या से समाधान हो सकता है। अंडरपास शुरू होने के बाद भिवानी रोड, रोहतक रोड, हांसी रोड की तरफ जाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। अब तक देवीलाल चौक की रेलवे फाटक को रेलवे क्रॉसिंग के दौरान बंद कर दिया जाता था तो दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती थी। अब इस समस्या का सामना नहीं करना करना पड़ेगा।
अंडरपास में आने वाली हर परेशानी को करवाया जाएगा दूर : डीसी
डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल अंडरपास को ट्रायल के तौर पर खोला गया है। जो भी परेशानी सामने आएगी उन्हें तुरंत प्रभाव से दूर करवाया जाएगा। अंडरपास की सफाई करवा कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS