जींद : गांव भिडताना के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, इसलिए लिया फैसला...

- नेशनल हाईवे 352 ए पर क्रॉसिंग न दिए जाने के विरोध में लिया फैसला
- ग्रामीण बोले- नहीं करेंगे किसी भी पद के लिए नामांकन और न ही करेंगे मतदान
- 30 अक्टूबर को जिप व ब्लॉक समिति तथा दो नवम्बर को पंच, सरपंच के लिए होना है मतदान
हरिभूमि न्यूज. जींद
नेशनल हाईवे 352 ए पर क्रॉसिंंग की मांग को लेकर धरनारत गांव भिडताना के ग्रामीणों ने पंचायती चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। यहां तक की 30 अक्टूबर व दो नवम्बर को मतदान वाले दिन मतदान केंद्र बनाए गए स्कूल के गेट पर ताला भी जड दिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से उनके गांव के अलावा आसपास गांवों के लोग मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं। जब उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सिवाए पंचायती चुनाव बहिष्कार के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचा है। पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति तथा जिला परिषद के लिए कोई भी ग्रामीण नामांकन नहीं करेगा और न ही किसी भी पद के लिए मतदान करेगा।
गांव भिडताना की चौपाल में गांव के मौजिज लोगों की पंचायत हुई। जिसमें मुख्य मुद्दा नेशनल हाइवे 352 ए पर क्रॉसिंग के लिए रास्ता न दिया जाना रहा। गांव के अधिवक्ता सैलेंद्र, पूर्व सरपंच राममेहर, देवेंद्र, नम्बरदार पिरथी, सुरेंद्र ने बताया कि 352 ए पर क्रॉसिंग न होने से लगभग 25 गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है। जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से गांव भिडताना तथा आसपास गांवों के ग्रामीण धरना भी चलाए हुए हैं। बावजूद इसके क्रॉसिंग के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। अधिकारियों तथा नेताओं से बात भी हुई लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकल रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन कर पंचायती चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। पंचायत चुनाव में कोई भी ग्रामीण किसी भी पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेगा और न ही मतदान में हिस्सा लेगा।
उन्होंने कहा कि अगर जनसमस्याओं का समाधान ही नहीं किया जा रहा तो जनप्रतिनिधि बनकर या जनप्रतिनिधि चुनने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। जब तक ग्रामीणों को नेशनल हाईवे 352 ए पर रास्ता नहीं मिलता तब तक न तो चुनाव में हिस्सा लिया जाएगा और न ही मतदान में ग्रामीण भागेदारी करेंगे। इस मौके पर दलबीर, आजाद, ओमप्रकाश, विपिन, हरपाल, देवेंद्र, राजेश समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS