JJP Candidate List : नगर निकाय चुनाव के लिए जेजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, यहां देखें

JJP Candidate List : नगर निकाय चुनाव के लिए जेजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, यहां देखें
X
जिन नामों की घोषणा की उनमें बहादुरगढ़ से कविता राठी पत्नी प्रवीण राठी, उचाना से अनिल शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा, घरोंडा से विनोदपाल पुत्र सुभाष चंद्र, चीका से रेखा रानी पत्नी रणधीर सिंह, जींद से रजनी अरोड़ा पत्नी हरीश अरोड़ा, भिवानी से शमां मान पत्नी देवेंद्र मान, शाहबाद से गुलशन क्वात्रा पुत्र रामप्रकाश व नारनौल से कमलेश सैनी पत्नी रघुवीर सैनी शामिल हैं।

सिरसा : हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पहलकदमी करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में नगरपरिषद के चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। ये घोषणा उन्होंने मंगलवार को बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस में मीडिया के समक्ष की। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी व प्रेस प्रवक्ता तरसेम मिढा मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने जिन नामों की घोषणा की उनमें बहादुरगढ़ से कविता राठी पत्नी प्रवीण राठी, उचाना से अनिल शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा, घरोंडा से विनोदपाल पुत्र सुभाष चंद्र, चीका से रेखा रानी पत्नी रणधीर सिंह, जींद से रजनी अरोड़ा पत्नी हरीश अरोड़ा, भिवानी से शमां मान पत्नी देवेंद्र मान, शाहबाद से गुलशन क्वात्रा पुत्र रामप्रकाश व नारनौल से कमलेश सैनी पत्नी रघुवीर सैनी शामिल हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बहुत जल्द शेष उम्मीदवारों के नाम भी जेजेपी घोषित करेगी और उनके प्रचार प्रसार का जिम्मा जेजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी संभालेंगे। भाजपा जजपा गठबंधन होने के बावजूद निकाय चुनावों में दोनों राजनीतिक दलों की ओर से अलग अलग प्रत्याशी उतारने के सवाल पर डॉ. चौटाला ने कहा कि जेजेपी आज भी पूरी ईमानदारी से अपना गठबंधन धर्म निभा रही है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी राजनीतिक दलों को अपने उज्जवल राजनीतिक भविष्य के लिए निर्णय लेने की आजादी है। उन्होंने कहा कि

बेशक विपक्षी दल भाजपा जजपा गठबंधन को महज 15 दिनों का गठबंधन बताते थे मगर वे साफ करना चाहते हैं कि दोनों दलों का गठबंधन विधानसभा में पूरे पांच साल चलेगा। इस दौरान डॉ. अजय चौटाला ने राज्यसभा के लिए हरियाणा से तीसरे उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र कार्तिक शर्मा को भी जेजेपी की ओर से समर्थन देने की बात कही गई। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मर्यादा में रहकर अपने अपने उम्मीदवारों के लिए वोटों की अपील करें।

हाल ही में ओढां में भाजपा की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा नशे पर जताई गई चिंता को वाजिब ठहराते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि ये सामाजिक बुराई है और इसे सभी मिलकर ही दूर कर सकते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी पर डॉ. चौटाला ने कहा कि आप ने जो घोषणाएं पंजाब में की थी, अभी तक उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया है और आने वाले 6 महीने में ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि आप केवल घोषणाओं में भरोसा करती है। डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और किसी भी भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story